गोरखपुर–दिनांक 26.02.2022
प्रीति शुक्ला के नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए लोगों से की गई अपील..
नकहा पुल से रामनगर कॉलोनी होते हुए कटैया माता मंदिर चौराहे तक गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला की पत्नी प्रीति शुक्ला के नेतृत्व में एक जनसम्पर्क अभियान चलाया गया और घर-घर जाकर गोरखपुर सदर विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ के पक्ष में मतदान की अपील की गई।
सांसद पत्नी प्रीति शुक्ला ने जनसम्पर्क के दौरान कहा कि भाजपा सरकार ने कानून व्यवस्था एवं महिला सुरक्षा पर ध्यान देते हुए महिलाओं के जीवन को आसान बनाया है। आज हम कहीं भी बिना किसी डर भय के बाहर निकल सकते है जो कि 2017 से पूर्व सम्भव नहीं था। पूर्व की सरकारों में सूरज ढलते ही लड़कियां एवं महिलाएं घरों में कैद हो जाती थी, जो अब नहीं है। हम रात में भी बिना किसी डर के अपने कार्य निपटा करके सुकुन से घर आते है। हमें ऐसी ही सरकार चाहिए थी और आगे भी हम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ऐसी ही सरकार का गठन करेंगे।
इस जनसम्पर्क अभियान में शशांक वर्मा, अमिता गुप्ता, शीला सिंह, अनूपमा पांडे, नितिन सोनकर, स्नेह लता मिश्रा, शीला सिंह, संगीता, शिव कुमारी, मंजू चौधरी, दीपक चौहान, विनय राय आदि उपस्थित रहे।
(मीडिया प्रभारी–भाजपा चुनाव कार्यालय गोरखपुर)