प्रो0 रवि शंकर सिंह होंगे डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के नये कुलपति/कुलपति प्रो0 त्रिलोक नाथ सिंह को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्याल का अतिरिक्त प्रभार
पत्र सूचना शाखा
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0
—–
प्रो0 रवि शंकर सिंह होंगे डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के नये कुलपति/कुलपति प्रो0 त्रिलोक नाथ सिंह को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्याल का अतिरिक्त प्रभार
—–
लखनऊः 30 जुलाई, 2020
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रो0 रवि शंकर सिंह, भूभौतिकी विज्ञान विभाग, विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी को डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या का कुलपति नियुक्त किया है। प्रो0 रवि शंकर सिंह की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष की अवधि के लिए की गयी है। इसके अतिरिक्त राज्यपाल ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के नियमित कुलपति की नियुक्ति में कुछ समय लगने के दृष्टिगत महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के कुलपति प्रो0 त्रिलोक नाथ सिंह को वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ एक माह की अवधि अथवा नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर का कुलपति नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि कुलपति प्रो0 राजा राम यादव का कार्यकाल 1 अगस्त 2020 को समाप्त हो रहा है।