Wed. Jan 8th, 2025

 प्लान इंडिया द्वारा कोटिया बाजार में बालिकाओं को साइबर सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक..

सिद्धार्थनगर/दिनाँक-05 फरवरी 20223

 प्लान इंडिया द्वारा कोटिया बाजार में बालिकाओं को साइबर सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक..

सिद्धार्थनगर। साइबर अपराध के प्रति बालिकाओं को जागरूक करने के लिए प्लान इंडिया ने कोटिया बाजार में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बालिकाओ की सुरक्षा पर बालिकाओं ने रंगोली के माध्यम से सभी को जागरूक किया।

उपरोक्त कार्यक्रम का मंच संचालन बालिका समूह की सदस्य संजना के द्वारा किया गया, इस दौरान बालिकाओं को साइबर अपराध के बढ़ते खतरे से अवगत कराते हुए इसके प्रति विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई । अपराधी ठगी व शोषण करने के नए तौर तरीकों को अमल में लाकर लोगों को निशाना बना रहे हैं । ऐसे में सतर्कता बरत कर खुद को सुरक्षित रखा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि अपना ओटीपी किसी को नहीं बताएं,अंजान लोगों से वीडियो कॉलिंग से परहेज करें,हनी ट्रैप में फंसकर ब्लैकमेलिंग का शिकार हो सकते हैं,फर्जी लोन एप से सावधान रहें। गुगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर उसका उपयोग करने से बचें। फेसबुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर जैसे सोशल साइट्स पर अंजान लोगों से जुड़ने में खास सावधानी बरतनी चाहिए। अपराधी आपके अजीज दोस्तों,रिश्तेदारों का फर्जी अकाउंट बना कर आपको शिकार बना सकते हैं।

ऑनलाइन बैंकिंग सेवा के सुरक्षित लाभ के लिए समय – समय पर पासवर्ड में बदलाव करना बहुत जरूरी है। किसी भी लिंक से एप डाउनलोड करने से बचें। इसके साथ बच्चियों ने पुलिस,एसएसबी व अन्य से बालिका सुरक्षा पर सवाल और अपनी राय भी साझा की और बालिकाओं ने हेल्पलाइन (नो) का उपयोग भी बताया। प्लान इंडिया के द्वारा बताया कि शोषण को सहने के बजाय टोकना और रोकना शुरू करे। इसके बाद बालिकाओ को चर्चा व रंगोली के लिए पुरस्कृत किया गया।

blank blank

कार्यक्रम के दौरान हरिनंदन कुमार(बाबा जी )प्रधानाचार्य, चौकी प्रभारी कोटिया बाजार अमित कुमार साही, एसएसबी 43 बटालियन कोटिया बाजार से हेड कांस्टेबल युवराज कुमार व महिला कांस्टेबल प्राची, अनीखी, पत्रकार विवेक कुमार मिश्रा, प्लान इंडिया से प्रसून शुक्ल व विजयशंकर यादव व बालिका चेंज एजेंट्स नैना, दीपा, संजना, सना आदि 70 बच्चियां के अलावा, बिरजा प्रसाद, शिवबरन, प्रदीप पाठक और ब्रिजेन्द्र तिवारी मौजूद थे ।

Related Post