सिद्धार्थनगर/दिनांक 07 मई 2024
फरार चल रहा गैगेस्टर एक्ट का ₹20,000/ का इनामिया अभियुक्त चढ़ा थाना खेसरहा पुलिस के हत्थे
थाना खेसरहा पुलिस,एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता/वांछ्ति अभियुक्त रामकुमार पुत्र स्व0 रामसेवक सा0 करमहिया को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।
सुश्री प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में, सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में सतीश चन्द्र क्षेत्राधिकारी बाँसी के कुशल पर्यवेक्षण,में प्रभारी निरीक्षक थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 07.05.2024 को थाना शिवनगर डिडई पर पंजीकृत मु0अ0सं0 25/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 20,000 रुपये का इनामी वांछ्ति अभियुक्त रामकुमार पुत्र स्व0 रामसेवक सा0 करमहिया थाना शिवनगर डिडई जनपद सिद्धार्थनगर को थाना खेसरहा पुलिस मय हमराह, एसओजी व सर्विलांस टीम द्वारा कस्बा घोसियारी बाजार के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-प्र0नि0 रवीन्द्र सिंह थाना खेसरहा,उ.नि.शेषनाथ यादव प्रभारी एसओजी टीम,उ.नि.सुरेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल टीम,
हे0का0 दिलीप कुमार,राजीव शुक्ला, आशुतोष धऱ दूबे, आरक्षी विरेन्द्र तिवारी,सत्येन्द्र कुमार,रोहित चौहान,छविराज यादव एस0ओ0जी0,हे0का0 विवेक, जनार्दन, हिन्दे आजाद, का.अभिनन्दन सर्विलांस सेल
हे0का0 विनोद कुमार भारती, बृजभान यादव, आरक्षी सर्वेश यादव थाना खेसरहा।