फरेंदा के विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने पिपरा परसौनी और बड़गो में सी.सी रोड का किया शिलान्यास
महराजगंज जिले के विधानसभा फरेन्दा के ग्राम सभा पिपरा परसौनी और ग्राम सभा बड़गो में सी0सी0 रोड का शिलान्यास करते फरेन्दा विधायक बजरंग बहादुर सिंह।सोमवार को फरेन्दा विधायक बजरंग बहादुर सिंह द्वारा बार्डर एरिया डब्लबमेंट योजना के अंतर्गत ग्रामसभा पिपरा परसौनी में और उसके बाद फिर ग्रामसभा बड़गो में सीसी रोड का शिलान्यास किया गया।रोड शिलान्यास के बाद विधायक द्वारा दोनों जगहों पर उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित किया गया।अपने सम्बोधन में विधायक द्वारा बार्डर एरिया डब्लबमेंट योजना के साथ साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं के बारे में बताया गया।इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हरिश्चन्द्र सोनकर,भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय,जिला उपाध्यक्ष मधुर सिंह,ग्राम प्रधान बृजेश श्रीवास्तव, दिनेश रौनियार,अजय मिश्रा,दुर्गेश श्रीवास्तव, मनोज राय,विजय श्रीवास्तव, रमेश सिंह,रामजतन पासवान,बिल्लू सिंह,श्रीराम जायसवाल, बिक्कू सिंह,नागेश्वर रौनियार,सिद्धू यादव,राहुल सिंह सहित बहुत से ग्रामीण मौजूद रहे।
(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट..)