फरेन्दा लेहड़ा मंदिर पुजारी कोरोना संक्रमित,श्रध्दालुओं के लिए मंदिर हुआ बंद
महराजगंज – फरेंदा तहसील क्षेत्र के लेहडा देवी मंदिर को मंगलवार को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया । सोमवार को फरेंदा कस्बे के स्टार हास्पिटल पर आयोजित कोविड टेस्ट कैंप में मंदिर के पुजारी कपिल देव पांडेय व उनके परिवार का टेस्ट हुआ था जिसमें परिवार के कुल पांच सदस्य समेत अन्य 13 लोग संक्रमित पाए गए थे । प्रशासन द्वारा मंगलवार को लेहड़ा मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया । मंदिर के व्यवस्थापक संतोष पांडेय ने बताया कि उनके बडे पिता कपिल देव पांडेय की तबीयत खराब चल रही थी । गोरखपुर इलाज के लिए ले जाने पर चिकित्सकों ने कोविड टेस्ट कराने के बाद भर्ती करने की बात कही जिस पर फरेन्दा में आयोजित कैंप में टेस्ट कराया गया जहां उनका रिपोर्ट पाजिटिव आया तत्पश्चात परिवार के चार अन्य सदस्यों का रिपोर्ट पाजिटिव आया । उपजिलाधिकारी फरेन्दा राजेश जायसवाल ने मंगलवार को मंदिर परिसर को बंद कर रास्ते पर बैरिकेडिंग करा दिया उन्होंने कहा कि फिलहाल मंदिर आम लोगों के लिए बंद रहेगा बाद मेंं स्थिति का आकलन कर पुनः मंदिर के खुलने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। मंदिर को सैनिटाइज कराने के बाद और स्थिति सामान्य होने पर पुनः मंदिर खुलेगा।