Thu. Feb 6th, 2025

फरेंदा विधायक – बजरंग बहादुर सिंह बरातगाड़ा में सड़क का लोकार्पण करते हुए

महराजगंज/दिनाँक-27-12-2020

फरेंदा विधायक – बजरंग बहादुर सिंहblank blank बरातगाड़ा में सड़क का लोकार्पण करते हुए

महराजगंज जिले के फरेन्दा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा बरातगाड़ा में आज रवीवार को फरेन्दा विधानसभा क्षेत्र 315 के विधायक बजरंग बहादुर सिंह द्वारा विभिन्न सड़कों का लोकार्पण किया गया । फरेन्दा विधायक बजरंग बहादुर सिंह उनके साथ बरातगाड़ा ग्राम सभा की मौजूद जनता –

आपको बता दें कि – फरेंदा विधानसभा क्षेत्र के विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने ग्राम सभा बरातगाड़ा में तमाम लिंक मार्गो का लोकार्पण किए लोकार्पण के बाद जूनियर विद्यालय रेहरवा पर एक सभा को संबोधित करते हुए विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने बताया कि सरकार सड़क ,बिजली , पानी के लिए कटिबद्ध है जगह – जगह सड़कों का निर्माण बिजली पानी का प्रबंध कर रही है । जिसके कड़ी में बरातगाड़ा ग्राम सभा के कत्यायनी माता मंदिर से के बरातगाड़ा देवी मंदिर जनकपुर छितौनिया तक का कार्य तथा बालक नगर में भी सड़क निर्माण उनका कार्य हुआ । स्कूल पर ग्रामीणों को भी संबोधित किया गया। उक्त संबोधन में विधायक ने कहा प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि गांव – गांव सडक घर – घर को शुद्ध पेय जल उपलब्ध हो , ग्रामीण घरों में पाइप से पानी की आपूर्ति कम है और जल जीवन मिशन के माध्यम से इसे 100% तक पहुंचाने का लक्ष्य है, पिछले साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वतंत्रता दिवस 2019 के अवसर पर देश के सभी घरों को पाइप के द्वारा जल उपलब्ध करवाने के लिए जल जीवन मिशन की घोषणा की गई थी जिसके लिए केंद्र और राज्य मिलकर काम करेंगे, घरों तक नल के माध्यम से जल पहुंचाने की महत्त्वाकांक्षी परियोजना है

सरकार द्वारा एक अच्छी पहल है कि गांव – गांव संपर्क मार्ग से जुड़े अच्छे सड़क हो गांव – गांव बिजली से सुशोभित हो पेयजल सुविधा भी पर भी ध्यान दे रही है । भारत सरकार की पहल जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक “हर घर नल से जल देने की है। बताते चले क्षेत्रीय विधायक बजरंग बहादुर सिंह द्वारा यह भी कहा गया हमारी सरकार ने सत्ता में आते ही लोगो की मूलभूत समस्यायों पर ध्यान देना शुरू किया चाहे बिजली हो, आवास हो, शौचालय हो, बेहतर सड़को का निर्माण हो या जलजनित बीमारियों से लोगो को सुरक्षित करने के लिए हर घर को शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराना हो, स्वच्छता की बात हो हर क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया हमारी सरकार ने ,उत्तर प्रदेश में भाजपा नीत योगी सरकार आने के बाद केंद्र से आने वाली योजनाओं को जनजन पहुंचाया जा रहा है।
इस अवसर पर किसान मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विवेका पाण्डेय,मण्डल अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय,प्रधान प्रतिनिधि डब्लू सिंह,डॉ.महामंत्री गौरी पाण्डेय , जगन्नाथ मौर्य , लाला पाण्डेय , राजन सिंह , कैलाश सिंह ,मुरारी निषाद , इंद्रासन सिंह , मोनू निषाद कैलाश निषाद , सुदामा बीडीसी ,जीत बहादुर सिंह,पूर्णवासी चौधरी,मधुर सिंह,अरुण राय,ग्राम प्रधान योगेंद्र प्रसाद दिनेश रौनियर संतराम यादव रविन्द्र सिंह अशोक वर्मा,मुन्ने दुबे, शिवबचन जायसवाल,बिल्लू सिंह,अजय चौबे,रमेश सिंह,फेकू नायक,गुड्डू चौधरी,रोहित पासवान,ऋतुराज सिंह,रामकुमार,सतई मास्टर साहब विश्वामित्र मिश्र , रामजकी , I सोलंकी, विकास चौरसिया,बिक्कू सिंह कृष्णकुमार सिंह समेत भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संवाददाता विश्वामित्र मिश्रा की रिपोर्ट-)

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464