फरेन्दा-महराजगंज/जुमे की ईद के नमाज के मद्देनजर सीओ फरेंदा ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से अपील कर किया आग्रह /कोरोना महामारी के दृष्टिगत सरकार के निर्देशों के नियमो का करें पालन
News 17 india -May 06, 2021
महराजगंज जिले के फरेंदा सीओ सुनील दत्त दुबे ने कल 7 मई को जुमे की नमाज व ईद के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दुबे के द्वारा क्षेत्र के मुश्लिम धर्मावलंबियो संग बैठक कर व मुस्लिम धर्मगुरुओं से मस्जिदों में जाकर मुलाकात कर बताया कि पवित्र रमजान माह मे बढ़ते कोरोना संकट तथा लाक डाऊन के नियमों का पालन करे ।मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग साफ,सफाई पर ध्यान रखने,मस्जिदों मे पाँच से अधिक लोग एक साथ इकट्ठा न होने के साथ ही कोविड 19 के प्रावधानों का पालन करें तथा शान्ति सदभाव को बनाये रखे उन्होंने लोगों से अपील की,उन्होने कहा कि नियमों कानूनों का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। पंचायत चुनाव के कारण आपस में जो बम नाश्ता पैदा हो गई है उसको खत्म करें तथा किसी भी विवाद में न पड़े स्वयं कानून हाथ में न लेकर पुलिस को सूचना दें।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा…..)