Thu. Feb 6th, 2025

फरेन्दा-महराजगंज / फरेन्दा उद्योग विभाग की बैठक उद्योग उपायुक्त अभिषेक प्रियदर्शी के दिशा निर्देश में हुई सम्पन्न….

फरेन्दा-महराजगंज / फरेन्दा उद्योग विभाग की बैठक उद्योग उपायुक्त अभिषेक प्रियदर्शी के दिशा निर्देश में हुई सम्पन्न….blank blank

News17 india.in-10/08/2010

आज फरेन्दा उद्योग बंधुओं की बैठक स्थानीय जायसवाल अथिति भवन में लगभग दोपहर 12बजे शुरू हुई।
यह बैठक महराजगंज जनपद के उद्योग विभाग के उपायुक्त अभिषेक प्रियदर्शी,सहायक उपायुक्त अनुपम त्रिपाठी तथा सहायक प्रबन्धक मनीष कुमार के अगुवाई में शुरु हुई।
जिसमे लघु उद्योग को बेहतर कैसे बनाया जाये इसके बारे में वृहद चर्चा हुई,सरकार की उद्योग योजनाओं को भी उद्योग विभाग के अधिकारियों ने सभी उधमियों को बताया।
उद्योग को और वृहद बनाने के लिए बैंक से लोन प्राप्ति के लिए भी चर्चा हुई एवँ उद्योग विभाग में लाइट,सड़क नाली के बारे में भी चर्चा हुई।
इस मौके पर फरेन्दा उद्योग विभाग के अध्यक्ष डॉ उमाशंकर शुक्ला, उपाध्यक्ष विनोद कुमार विमल, महामंत्री चंद्रप्रकाश दूबे एवँ कार्यकारिणी सदस्य देवीशरण दूबे, दिनेश चन्द्र मिश्रा,रवि प्रताप पाण्डेय, सत्यनारायण मिश्रा, श्रीमती गिरीश पाण्डेय,विक्रांत गौड़,के के श्रीवास्तव,नरेंद्र सिंह एवम सभी उद्योग बन्धु मौजूद रहे।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464