Thu. Mar 27th, 2025

फरेन्दा विधानसभा के विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने ग्राम सेखुई में शिवमंदिर निर्माण की रक्खी आधारशिला

ब्रेकिंग न्यूज़/फरेन्दा
दिनाँक-03-08-020

फरेन्दा विधानसभा के विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने ग्राम सेखुई में शिवमंदिर निर्माण की रक्खी आधारशिलाblank blank

आज फरेंदा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा सेखुई मे भगवान शिव जी के मंदिर निर्माण भूमि पूजन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लोकप्रिय विधायक बजरंग बहादुर सिंह साथ मे उपस्थित नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल ई.प्रदीप सिंह,नन्दू पासवान,तौलन यादव,डब्बू सिंह एवँ समस्त उपस्थित सभी संम्मानित लोग उपस्थिति रहे।

Related Post