Sat. Mar 29th, 2025

फर्जी जन्म प्रमाण पत्र,आधार कार्ड बनाने वाले दो ग्राहक सेवा केन्द्र संचालकों का सि0नगर पुलिस ने किया भंडाफोड़

blank

जनपद सिद्धार्थनगर/दिनांक 16 जुलाई 2024

फर्जी जन्म प्रमाण पत्र,आधार कार्ड बनाने वाले दो ग्राहक सेवा केन्द्र संचालकों का सि0नगर पुलिस ने किया भंडाफोड़

मीडिया/सोशल मीडिया के माध्यम से तकनीकी जानकारी एकत्रित करके फर्जी जन्म प्रमाण पत्र,आधार कार्ड बनाने वाले दो ग्राहक सेवा केन्द्र संचालकों को जनपदीय एसओजी/सर्विलांस व थाना शोहरतगढ़ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में फर्जी जन्म प्रमाण प्रत्र, आधार कार्ड व बनाने वाले उपकरण किये गये बरामद. गिरफ्तार अभियुक्तगण को आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय भेजा जा रहा है

मीडिया/सोशल मीडिया प्लेटफार्म से माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की शोहरतगढ़ क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित कुछ ग्राहक सेवा केन्द्रों द्वारा ग्राहक से पैसा लेकर फर्जी जन्म प्रमाण प्रत्र, आधार कार्ड बनाये जा रहे है । उक्त सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए सुश्री प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर उक्त प्रकरण में कार्यवाही करते हुए अविलम्ब एक विशेष पुलिस टीम(एसओजी/सर्विलांस व थाना शोहरतगढ़) का गठन किया गया।सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण व दरवेश कुमार क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में दिनांक 15.07.2024 को थानाक्षेत्र शोहरतगढ़ के कस्बा कोटिया बाजार से गठित टीम द्वारा एबी टेलीकाम दुकान से दो व्यक्ति केश कुमार यादव व नूर आलम फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाते समय पकडे गये है । उनके कब्जे से 10 अदद फर्जी जन्म प्रमाण पत्र व 47 अदद आधार कार्ड व बनाने के उपकरण लैपटाप, प्रिन्टर,लेमिनेटर, मोबाइल आदि बरामद कर बरामदी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना शोहरतगढ़ पर “मु0अ0सं0 161/2024 धारा 319(2),318(4),338,336(3),340(2) बी.एन.एस. पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही” पूर्ण कर गिरफ्तार अभियुक्तगण को न्यायालय भेजा गया।

पुलिस द्वारा अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान केश कुमार यादव ने बताया कि मैं और नूर आलम दोस्त हैं तथा मेरे सगे भाई राम बेलास जो दिल्ली में काम करते है कभी कभी आते रहते है उनको कम्यूटर की बहुत अच्छी जानकारी है व उनके द्वारा एक वेबसाइट/लिंक दिया गया जिसको खोलने से एक पेज आ जाता है जिस पर मै अपना एक आईडी और पासवर्ड बनाया हूँ । आईडी और पासवर्ड डालने के बाद इस वेबसाइट के पेज पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाये जाने हेतु बाकायदा एक फार्म खुल कर आता था,जिसमे जिस व्यक्ति का प्रमाण पत्र बनाया जाना है उस व्यक्ति का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, निवास का पता, जिस अस्पताल में जन्म हुआ उस अस्पताल का नाम, जन्म स्थान, जन्म तिथि आदि विवरण भरा जाता था ।समस्त विवरण भरे जाने के उपरान्त सबमिट करने पर सरकारी दस्तावेज जैसा जन्म प्रमाण पत्र बन जाता था जिसको तत्काल डाउनलोड करके प्रिण्ट कर लिया जाता था एवं लेमिनेटर से लेमिनेट कर दिया जाता था । समस्त प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी के नाम का डिजिटल हस्ताक्षर, मुहर भी आ जाता था तथा इसी प्रकार आधार कार्ड को भी स्कैन /इडीट कर नाम पता चेंज कर के ग्राहक से पैस लेकर दे देते है. नूर ने पूछताछ में बताया कि नूर ग्राहक सेव केन्द्र के नाम से बढ़नी कस्बे में मेरी दुकान है। मैं फर्जी जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड बनाने के लिये ग्राहक से पैसा व उनका विवरण /पैस लेकर केश कुमार यादव को उनके मोबाइल व्हाटसएप/फोन पे पर भेज देता हूं और केश कुमार यादव द्वारा मुझे व्हाटसएप पर फर्जी आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र भेज दिया जाता था, जिसको हम प्रिन्ट कर ग्राहक को दे देते थे ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण केस कुमार यादव पुत्र चन्दे ग्राम पैकीकास थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर,नूर आलम पुत्र मोहम्मद नसीर ग्राम दुधवनिया बुजुर्ग थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।

अभियुक्त के पास से बरामदगी का विवरण-तीन अदद लैपटाप, चार अदद प्रिण्टर, एक अदद लेमिनेटर, दो अदद मोबाइल, दस अदद फर्जी जन्म प्रमाण प्रत्र, सैंतालीस अदद आधार कार्ड,
बीस अदद विजिटिंग कार्ड.

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम- शेषनाथ यादव प्रभारी एसओजी,उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह सर्विलांस सेल,उ0.नि0. दिनेश कुमार मिश्रा, उ0.नि0. सत्येन्द्र कुमार,हे0.का0. शेषनाथ ,धर्मेन्द्र कुमार,मु0आ0 दिलीप कुमार, राजेश शुक्ला,आशुतोष धर द्विवेदी,आ0 वीरेन्द्र त्रिपाठी, सत्येन्द्र कुमार, छविराज यादव, रोहित चौहान एसओजी टीम, मु0आ0 जनार्दन प्रजापति, विवेक मिश्रा,हिन्दे आजाद सर्विलांस सेल जनपद सिद्धार्थनगर.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *