Fri. Apr 11th, 2025

बकरी को चोट लगने की बात को लेकर झगड़े में कृष्ण चंद चौधरी के दाए कंधे के उपर लगी गोली/दो व्यक्ति को लिया गया हिरासत में,की जा रही अग्रिम विधिक कार्यवाही

सिद्धार्थनगर/ दिनांक 25-11-2020

बकरी को चोट लगने की बात को लेकर झगड़े में कृष्ण चंद चौधरी के दाए कंधे के उपर लगी गोली/दो व्यक्ति को लिया गया हिरासत में,की जा रही अग्रिम विधिक कार्यवाहीblank

कृपया अवगत कराना है कि आज दिनांक 25-11-2020 को समय करीब 18:30 बजे सूचना मिली की वादी कृष्ण चंद चौधरी पुत्र दयाराम चौधरी निवासी ग्राम कंचिनया थाना कपिलवस्तु को दाए कंधे के उपर गोली लग गई है उक्त सूचना पर तत्काल कपिलवस्तु पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से चिकित्सकों द्वारा उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया । मौके पर जांच-पड़ताल की गई तो मोटरसाइकिल से बकरी को चोट लगने की बात को लेकर झगड़े का कारण बताया गया जिसमें शमसेर व रमेश नाम के दो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया है । उक्त घटना का पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया । गांव में भारी पुलिस बल मौजूद है एवं मौके पर शांति व्यवस्था कायम है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
(न्यूज 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post