Fri. Mar 28th, 2025

बरसात के कारण दीवाल गिरने से दो व्यक्ति घायल,एक की हुई मौत,दूसरा गंभीर रूप से घायल

बृजमनगंज/महराजगंज
24-09-020

बरसात के कारण दीवाल गिरने से दो व्यक्ति घायल,एक की हुई मौत,दूसरा गंभीर रूप से घायलblank blank

बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम दुर्गापुर निवासी मदन नामक व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 36 वर्ष थी,घर की ही दीवाल बरसात के कारण उसके ऊपर गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई,मदन के पुत्र गोविंद जिसकी उम्र लगभग 18 वर्ष है उसको भी गम्भीर चोट लगी है।

दीवाल गिरने के बाद मदन एवम गोविंद को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेंदा लाया गया जहाँ पर मदन को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया,

वही गोविंद को डॉ0 ने प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे बी.आर.डी मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर ईन चीफ विजयकुमारमिश्र)

Related Post