Sun. Jan 5th, 2025

बर्डपुर नं0 14 के ग्राम प्रधान पप्पू ने पुरानी नौगढ़ स्थिति जवाहर नगर वार्ड की नालियों का जेसीबी व मजदूर से करवाया साफ सफाई

सिद्धार्थनगर/दिनाँक 22अगस्त 2023

बर्डपुर नं0 14 के ग्राम प्रधान पप्पू ने पुरानी नौगढ़ स्थिति जवाहर नगर वार्ड की नालियों का जेसीबी व मजदूर से करवाया साफ सफाई

सिद्धार्थनगर। आज विकाशखण्ड नौगढ़ ग्राम पंचायत बर्डपुर न0 14 के ग्राम प्रधान अमीरुल्लाह उर्फ पप्पू के द्वारा पुरानी नौगढ़ नगरपालिका जवाहर नगर वार्ड में पूरी तरह से मिट्टी भरकर नाली जाम हो गयी थी,जिससे गंदगी से बजबजाती हुई नाली का पानी बाहर रोड पर बह रहा था। आने जाने वाले राहगीर को नाली के गंदे पानी में से मजबूर होकर गुजरना पड़ता था। नगरपालिका के लोगों का इस तरफ ध्यान ही नहीं जा रहा था। लेकिन बर्डपुर न014 के प्रधान ने जेसीबी और मजदूर लगवाकर कीचड़ से भरी हुई नाली को खुद खड़े होकर नाली का सफाई करवाया। उपस्थित लोगों ने कहा कि जो कार्य नगरपालिका को करवाना चाहिए वह कार्य ग्राम प्रधान करवा रहे हैं। इस सराहनीय कार्य का लोगों ने ग्राम प्रधान की खूब प्रशंसा कर रहे हैं। कुछ लोग तो यहां तक कहे कि प्रधानजी की तरह काश नगरपालिका के लोग जागरूक होते।

इस दौरान अमीरुल्लाह उर्फ पप्पू प्रधान, रामचंद्र, संतोष कुमार, आमिर रशीद, आदिल राशिद जहीरुद्दीन, पुन्नवासी, शोहराब अली, मनोज कुमार आदि तमाम लोग मौके पर मौजूद रहे।

Related Post