लखनऊ -/उत्तरप्रदेश
-बर्ड फ़्लू की आशंका के बीच योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद पशुपालन विभाग आया हरकत में
-बर्ड फ्लू को लेकर निदेशक पशुपालन ने जारी किए निर्देश।
-बत्तख और पोल्ट्री फार्म में पक्षियों की संख्या और मुख्यालय से दूरी के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश।
-जिला स्तर पर टास्क फोर्स के सदस्यों को आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखने के निर्देश।
– पोल्ट्री फार्म, दुकान, बाजार, नेशनल पार्क, अभ्यारण, जलाशय पर पक्षियों को लेकर लगातार सर्विलांस करने के निर्देश-।
– पक्षियों के क्लोएकल स्वैब जांच के लिए बरेली लैब भेजने के निर्देश।
-पक्षी पालको से नियमित तौर पर संपर्क रखने के निर्देश ।
-पशुपालन के अधिकारियों को वन विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय रखने के निर्देश।
-पक्षियों के मृत मिलने पर सूचना तत्काल जिले के अफसरों को उपलब्ध कराने का दिए निर्देश।
-यूपी पशुपालन विभाग की तरफ से कंट्रोल रूम नंबर भी किया गया जारी।
-मंडलीय पर निदेशक एवम मुख्य पशु अधिकारी/अफसरों को निर्देश जारी।
(लखनऊ से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक राजकुमार मिश्रा)