Thu. Feb 6th, 2025

बलिया – आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत बाढ़ क्षेत्र के प्रभावित बेसहारा जरुरतमंदों को एनडीआरएफ द्वारा बांटी गई डिगनिटी किट

बलिया – आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत बाढ़ क्षेत्र के प्रभावित बेसहारा जरुरतमंदों को एनडीआरएफ द्वारा बांटी गई डिगनिटी किट

blank blank

*बलिया:-* आज दिनांक 02 सितंबर 2021 को आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत जनपद बलिया में गुरुवार को एनडीआरएफ के द्वारा गांव- अठगांव, ग्राम सभा-इब्राहिमाबाद नोबरार, ब्लॉक -मुरली छपरा तहसील- बैरिया , जनपद बलिया मैं बाढ़ से प्रभावित बेसहारा, दिव्यांग, वृद्ध, निर्धन व जरूरतमंद लोगों के बीच डिगनिटी किट बांटी गई I इस किट में रोजमर्रा की स्वच्छता से सम्बन्धित इस्तेमाल में लाई जाने वाली मूलभूत वस्तुएं शामिल हैं, जो व्यक्ति के दैनिक जीवन व कृयाकलाप में आवश्यक रूप से इस्तेमाल होती हैं I इन गांवों के लगभग 150पुरुषों, 250 महिलाओं को डिगनिटी किट दी गई I साथ ही वैयक्तिक स्वच्छता और कोरोना से बचाव के नियमों की जानकारी भी दी गई, जिससे इस महामारी से लोगों का बचाव हो सके I इस कार्यक्रम में ग्राम सभा के प्रधान राम नरेश चौधरी, सीताब्द रैयरा के प्रधान सुरेंद्र सिंह एवं अन्य गणमान्य सम्मिलित हुए I

मनोज कुमार शर्मा कमांडेंट, 11 वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) वाराणसी के निर्देशन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें श्री असीम उपाध्याय ( उप कमांडेंट) व अन्य बचाव कर्मियों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपनी भूमिका निभाई I

आपको ज्ञात हो कि एनडीआरएफ वाराणसी की 13 टीमें उत्तर प्रदेश में बाढ़ आपदा में बचाव के लिए तैनात है और लगातार राहत बचाव कार्यों में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद में जुटी हुई हैं I इटावा, जालौन, प्रयागराज और वाराणसी में बाढ़ आपदा के दौरान राहत बचाव कार्यों में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और वर्तमान में पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई ज़िलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है और वहां पर भी एनडीआरफ वाराणसी की टीमें लगातार राहत बचाव कार्य कर रही हैं और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है I साथ ही प्रशासन के साथ मिलकर बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री भी वितरित की जा रही है।

ग्राम प्रधान रामनरेश चौधरी द्वारा एनडीआरएफ के मानवीय सेवा में किये गए सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की गई और नितांत सेवा भाव से किये जाने वाले प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया I

प्रेस विज्ञप्ति – एनडीआरफ टीम के टीम कमांडर निरीक्षक गोपी गुप्ता
द्वारा समाचार प्रकाशन हेतु निःशुल्क जारी..

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464