जनपद-बलिया 01 जनवरी 2024
बलिया में निषाद पार्टी की रथ यात्रा का हुआ भव्य स्वागत- मत्स्यमंत्री डॉ संजय निषाद
13 जनवरी को निषाद पार्टी अपना 12वा संकल्प दिवस जनपद गोरखपुर में मनाएगी- डॉ संजय कुमार निषाद
2027 में निषाद समाज को धोखा देना वालों का हिसाब होगा-डॉ संजय कुमार निषाद
जनपद-बलिया: आज दिनांक 01 जनवरी 2025 दिन बुद्धवार को निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी” द्वारा संवैधानिक अधिकार यात्रा तेत्तीसवें(33वें) दिन जनपद बलिया पहुँची। निषाद पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं। जनपद में यात्रा निरीक्षण भवन से रेवती नगर पंचायत से सहातवार नगर पंचायत से केवरा बाज़ार से बांसडीह कचहरी (पद यात्रा) से बांसडीह में भारत रत्न डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हालपुर से सुल्तानपुर चट्टी से मुड़ियारी (जनसभा) से सिन्दरपुर से बेलथरा रोड होते हुए जनपद मऊ के लिए यात्रा प्रस्थान किया। सड़क हादसे पर डॉ निषाद ने दिनांक 31 दिसंबर 2024 की रात जनपद देवरिया से बलिया आते हुए खजेरी थाना क्षेत्र में हुए क़ाफ़िले के सड़क हादसे पर बताया कि बीती रात संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा जनपद देवरिया से जनपद बलिया के लिए प्रस्थान किया था, जनपद बलिया के खजेरी थाना क्षेत्र में यात्रा का एक वाहन अचानक सड़क पर आये जानवर को बचाने के चलते गाड़ी अनियंत्रित हो गई और नीचे खाई में गिर गई, हादसे में वाहन सवार पार्टी की महिला मोर्चा सदस्य घायल हुई हैं, जिनका प्राथमिक उपचार जनपद बलिया की सीएचसी व ज़िला अस्पताल में सीएमओ व सीएमएस की देख रेख में करवाया गया है, तत्पश्चात आज सुबह सभी घायलों को गोरखपुर में बेहतर उपचार के लिए रवाना कर दिया गया है। डॉ निषाद ने कहा घटना अप्रत्याशित और अचानक जानवर आने के चलते हुई है, निषाद पार्टी सभी घायलों व उनके परिजनों के साथ खड़ी है, बेहतर उपचार के लिए गोरखपुर के बड़े निजी अस्पताल में भेज दिया गया है, सभी के परिजनों को सूचित किया जा चुका है साथ ही सभी घायलों के उपचार का खर्च निषाद पार्टी वहन करेगी। निषाद पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी है ऐसे में आज पार्टी उनके हर सुख दुख में उनके साथ खड़ी है।
डॉ निषाद ने पत्रकार बंधुओं के सवाल पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बलिया जनपद में आज हुए स्वागत से लग रहा है कि निषाद पार्टी अपने लक्ष्य और संकल्प पर आज भी अडिग है, क्योंकि जनपद में लगातार निषाद पार्टी के विरोध में कुछ सरकार विरोधी लोग नित नये नये काम करते रहते हैं। किंतु आज मछुआ समाज के मिले आशीर्वाद से लग रहा है की मछुआ समाज इतने षड्यंत्रों के बावजूद भी निषाद पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा और अपने मछुआ आरक्षण को लेकर निषाद पार्टी के संकल्प के साथ आगे बढ़ भी रहा है। उन्होंने कहा की 2022 के विधानसभा चुनाव से पूर्व जनपद के समाजवादी पार्टी के बड़े नेता निषाद पार्टी और उसके अस्तित्व पर सवाल उठाते थे किंतु 2022 के विधानसभा चुनाव में जो लोग कहते थे बांसडीह से मोदी लहर में नहीं हारे तो निषाद हरायेगे, जिसका परिणाम और अंतर उनके सामने है निषाद समाज ने बांसडीह विधानसभा पर निषाद पार्टी को अप्रत्याशित जीत देकर विधानसभा में ताक़त देने का काम किया है। डॉ निषाद ने पत्रकारों द्वारा पार्टी विधायक का रैली में शामिल ना होने पर पूछे गये सवाल पर कहा निषाद पार्टी और निषाद समाज ने बलिया के बड़े बड़े नेताओ का घमंड तोड़ा है।
डॉ संजय निषाद ने कहा कि जो भी नेता पार्टी और मछुआ समाज से दूरी बनाएगा उनका हश्र 2027 में निषाद समाज अपने आप तय कर लेगा। उन्होंने कहा कि 2022 में भी बांसडीह सीट गठबंधन के तहत निषाद पार्टी के खाते में थी और 2027 में भी निषाद पार्टी के खाते में रहेगी। मछुआ समाज धोखा देने वालों का भी हिसाब 2027 के विधानसभा चुनाव में होना है,संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा निषाद समाज को धोखेबाज़ों से सावधान होने को लेकर ही निकाली जा रही है। डॉ निषाद ने कहा कि निषाद समाज को पूर्व की सत्ताधारी पार्टियों ने पिछलग्गू और वोट बैंक समझकर राजनीति करने का काम किया है, किंतु अब निषाद समाज अपनी पार्टी और अपने बैनर के तहत आगे बढ़ रहा है, “12वें संकल्प दिवस के आयोजन पर डॉ संजय निषाद ने कहा कि आगामी 13 जनवरी 2025 को निषाद पार्टी अपना 12वाँ संकल्प दिवस जनपद गोरखपुर में मनाने जा रही है। इस संकल्प दिवस पर प्रदेश के सभी जनपदी से मछुआ समाज के लोग पहुचेगे और संकल्प दिवस में ही मछुआ समाज के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक आरक्षण के मुद्दे को नई दिशा देने का काम किया जायेगा।
इस मौक़े पर मिठाई लाल केवट, कनक पांडेय, देवेंद्र निषाद, शिव नारायण निषाद, डॉ चंद्रमा कश्यप, हनुमान निषाद, राधे श्याम निषाद, स्वामी नाथ साहनी, श्रीप्रकाश सहनी, रूनी देवी, जनक नंदनी निषाद, सुमन निषाद आदि मौजूद रहे।