बाँसी–सिद्धार्थनगर/दिनाँक–16/02/2022
बसपा प्रत्याशी आर.एस पांडे ने संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित कर जनता को संबोधित किया
आज आर एस पाण्डेय ने अपने समर्थकों एवम कार्यकर्ताओं के साथ बाँसी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का किया दौरा,उन्होंने इस जनसम्पर्क अभियान में कठमोरवा, रिउना, बूढ़ी घोसियारी, असनार, भूपतजोत, बेलउख आदि गांवों में आयोजित रविदास जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच राष्ट्रीय अध्यक्ष विधानसभा क्षेत्र 304 बांसी से बहुजन समाज पार्टी से विधायक पद के प्रत्याशी आर एस पाण्डेय ने सभी समर्थकों के साथ समारोह में पहुंचकर “संत शिरोमणि संत रविदास की तस्वीर पर फूल माला एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए। तथा उपस्थित जनसमूह को संत रविदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए से उपस्थिति जनसमूह को सम्बोधित किए,इस अवसर पर भारी संख्या मे लोग उपस्थिति रहे।
विभिन क्षेत्रो के भ्रमण एवं डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में सैकड़ों की संख्या में लोगो ने आर.एस पाण्डेय का स्वागत करते हुए बसपा के पक्ष में मतदान करने को कहा। जनता द्वारा मिल रहे भरपूर समर्थन से सभी दलों के प्रत्याशीयों मे निराशा का माहौल है। इस दौरान सेक्टर प्रभारी बस्ती मंडल भरतलाल निषाद, जिला सचिव बसपा जयराम गौतम, राम सागर गौतम, सुरेन्द्र कुमार, मुकेश गौतम, राधेश्याम उर्फ फागू, चन्द्रभान मिश्रा सुमंत मिश्रा, गोविन्द पाण्डेय सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं सम्मानित जनता की गरिमामयी उपस्थित रही,
#आर_एस_पाण्डेय
#बहुजन_समाज_पार्टी
#विधान_सभा_304_बांसी #मिशन_2022_विधानसभा_304_बांसी