बाँसी-सिद्धार्थनगर/दिनाँक- 07/02/2022
बसपा प्रत्याशी आर.एस पाण्डेय ने/304 बाँसी विधानसभा से किया नामांकन…
जनपद सिद्धार्थनगर। बाँसी विधानसभा से बहुजन समाजवादी पार्टी मे दिन रात जनता के हितों के लिए सेवा करने वाले राधेश्याम पाण्डेय को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन पर अपना भरोशा जताते हुए 304 बाँसी विधानसभा से बसपा ने आरएस पाण्डेय को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। आज उन्होंने अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। उन्होंने कहा कि विकाश ही होगा चुनाव का मुख्य मुद्दा..
आपको बता दें कि बसपा उम्मीदवार ब्राह्मण होने के नाते अब लड़ाई सपा बसपा,भाजपा की त्रिकोडिय हो गई है, क्योकि बाँसी विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार जय प्रताप सिंह हैं जो भाजपा से कई बार विधायक रह चुके हैं, दूसरे उम्मीदवार सपा के लालजी यादव भी पूर्व विधायक रह चुके है। सपा में मेन बॉडी के जिलाध्यक्ष भी हैं। हमेशा लड़ाई इन्ही 2 लोगो के बीच मे घूमती रही है। अब आपको बता दें कि अबकी बार चुनाव में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है क्योंकि बाँसी विधानसभा ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या ज्यादा है ,यही प्रबुद्ध समाज जिस पार्टी को मतदान करता है जीत उसी पार्टी के प्रत्याशी की तय होती है। इस नाते भारतीय जनता पार्टी से राजघराने की जीत हमेशा होती है।
अब दिलचस्प बात यह है कि इन्ही प्रबुद्ध समाज को साधने के लिए बसपा की सुप्रीमो ने ब्राह्मण कार्ड खेला है। क्योकि बसपा का जो परंपरागत वोट है हर बार उसे ही मिलता है उसको आगे भी मिलेगा,अब बसपा उम्मीदवार आरएस पाण्डेय ब्राह्मण को साधने में कितना कामयाब होंगे यह आने वाला वक्त बताएगा। बाँसी विधानसभा मे पहली बार चुनाव लड़ रहे बसपा प्रत्याशी आरएस पाण्डेय का कार्यकर्त्ताओ ने जिला पार्टी कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया साथ मे कार्यकर्ताओं मे आज भारी उत्साह देखा गया।
बसपा प्रत्याशी ने कार्यकर्त्ताओ एवं उपस्थित लोगो से हाथ जोड़कर प्रणाम करते हुए कहा कि बसपा के दिशा निर्देशों पर खरा उतरते हुए बाँसी विधानसभा की जनता का सेवा करने मे कोई कसर नहीं छोडूंगा। यहीं भाजपा के स्थानीय विधायक ने विकास के नाम पर भोलीभाली जनता को केवल छलने का कार्य किया है। आज तक कभी जीत जाने के बाद क्षेत्र में दिखाई नही दिए की जनता की क्या हालत है। कोरोना महामारी में जनता परेशान थी लेकिन यह अपने क्षेत्र में कभी भी नहीं गए। वहीं आपका अपना बेटा जो आपके ही विधानसभा से है, हमेशा बाढ़ में व कोरोना महामारी में सबका हालचाल लिया हूँ। अब आपको तय करना है कि जो हमेशा आप लोगो के सुख दुःख में साथ देने वाला जनप्रतिनिधि चाहिए या राजमहलों वाला प्रत्याशी चाहिए। क्योंकि आपका भविष्य आपके एक वोट से अच्छा उमीदवार को जिताकर बाँसी विधानसभा में बड़ा परिवर्तन ला सकता है।
आज जनपद मुख्यालय पर अपना नामांकन करने आये आरएस पाण्डेय ने मीडिया से कहा कि यदि बाँसी की सम्मानित जनता ने मुझे अपना बहुमूल्य वोट देकर मुझको चुना तो बाँसी विधानसभा का विकास जिले में सर्वोपरि होगा। क्योंकि वहाँ के भाजपा विधायक से जनता पूरी तरह ऊब चुकी है।सम्मानित जनता बाँसी विधानसभा में पूरे बदलाव के मूड में है।
उन्होंने बसपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि मैं खुद बाँसी विधासभा का वोटर भी हूँ। लेकिन अपने विधानसभा की दुर्दशा मुझसे देखी नहीं गई, इसलिए क्षेत्र का विकाश करने के लिए राजनीति में आने का निर्णय लेना पड़ा। उन्होंने यह भी कहा कि बसपा सुप्रीमो बहन मायावती ने हमको जो सम्मान देकर बाँसी विधानसभा का प्रत्याशी बनाया है,मैं आज आम जनमानस के साथ मीडिया के लोगो को बताना चाहता हूँ कि हम पूरी ईमानदारी, लगन एवं निष्ठा के साथ कु0बहन मायावती को मुख्यमंत्री बनाने मे बाँसी विधानसभा का सीट जीत कर उनके झोली में डालने का प्रयाश करूँगा, जिससे उत्तरप्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बने और कु0 बहन मायावती मुख्यमंत्री बने, ताकि प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज्य स्थापित हो सके।