Fri. Apr 18th, 2025

बस्ती जनपद के नेशनल हाईवे किनारे छावनी इलाके में हत्या कर फेंकी मिली तीन लाशे, इलाके में फैली सनसनी

खबर अपडेट/ब्रेकिंग न्यूज
बस्ती यूपी-

बस्ती जनपद के नेशनल हाईवे किनारे छावनी इलाके में हत्या कर फेंकी मिली तीन लाशे, इलाके में फैली सनसनीblank blank

नेशनल हाईवे किनारे छावनी इलाके में हत्या कर फेंकी मिली तीन लाशे, इलाके में फैली सनसनी,सूचना पाकर पहुंची छावनी थाना पुलिस जांच में जुटी मौके पर भारी भीड़ जमा।

पुलिस की माने उन्नाव का ट्रक चालक सोनू बताया जा रहा है मृतक, पुलिस के रात्रि गस्त के बावजूद हुई ट्रिपल मर्डर की घटना। बेरहमी से की गई तीनो की हत्या,आलू बेंचकर गोरखपुर से लौट रहे थे तीनो मृतक। हत्या के कारणों का नहीं चल रहा पता, आशंका है कि लूट की नीयत से कि गई तीनो की हत्या।

दो लाश ट्रक में पड़ी मिली शंकरपुर (पुलिस चौकी विक्रमजोत) के पास एक लाश पचवस गांव के समीप मिली है। बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र का है मामला।

बस्‍ती में ट्रिपल मर्डर-आलू व्‍यवसायी समेत तीन की गला काटकर हत्‍या अलग-अलग स्‍थानों पर मिले शव।

हर्रैया/बस्‍ती में फोरलेन पर छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आलू व्यापारी समेत तीन की हत्या कर दी गई है।

मरने वालों में ट्रक का ड्राइवर और खलासी भी शामिल है। हत्या का कारण लूट की संभावना बताया जा रहा है। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ हर्रैया व छावनी पुलिस पहुंच गई है।

यह तीनों शव पांच किलोमीटर के अंदर दो जगहों पर मिले हैं। कानपुर का आलू व्यापारी ट्रक लेकर बिहार गया था। वहां से आलू बेच कर लौटते समय लूट होने की घटना बताई जा रही है।

पहला शव हाईवे किनारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी इंटर कालेज पचवस के पास झाड़ियों में मिला। यह ट्रक चालक बताया जा रहा है, जिसका नाम सोनू मौर्या (35) पुत्र रामकिशोर मौर्या मीरपुर भरोचा थाना असीबन जनपद उन्नाव है। दो अन्य शव पांच किमी आगे शंकरपुर गांव के पास हाईवे किनारे खड़े ट्रक के केबिन में मिले।

ट्रक मालिक मनोज कुमार ने जीपीएस से लोकेशन ट्रेस कर पुलिस को बताया कि उनकी ट्रक शंकरपुर के पास खड़ी है। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र सिंह टीम के साथ पहुंचे हैं और जांच-पड़ताल कर रहे हैं। सुबह 10 बजे तक पुलिस ने शव को केबिन से नहीं निकाला था।

(जनपद बस्ती से आनन्दधर द्विवेदी की रिपोर्ट…)

Related Post