बस्ती जिले के दुबौलिया ग्राम पंचायत बेमहरी में कोविड 19 के दृष्टिगत गरीबो में वितरण किये गए राशन, दवा, सेनेटाइजर व मॉस्क
जनपद बस्ती के दुबौलिया विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बेमहरी में लॉकडाउन में ग़रीबों को राशन के साथ मे दवा, सैनिटाइजर, व मास्क का वितरण कर कोविड से बचाव के लिए जागरूक किया गया।
ग्राम पंचायत बेमहरी में समाजसेवी डॉ ज्ञानेश सिंह, वरुण सिंह, रवी सिंह, आलोक सिंह दरोगा सिंह भीम सिंह, दिनेश शर्मा, शिवम व दुर्गेश ने बताया कि लोगों के सहयोग से ग़रीबों को राशन के साथ दवा, सेनिटाइजर , व मास्क का वितरण किया गया।
कोविड का संक्रमण तेजी से फैल रहा है ऐसे लोगों से बचाव के लिए अपील की सभी लोग अपने आस पास सफाई जरूर रखे। सैनिटाइजर का प्रयोग करें एवम अपने हाथ को साबुन से धुलते रहे ।
मॉस्क का हमेशा प्रयोग करे,ऐसा करने से कोविड 19 के फैलते संक्रमण से बचाव हो सकेगा। इस मौके पर गांव के सभी सम्मनित लोग मौजूद रहे।
(बस्ती जनपद से आनंदधर द्विवेदी की रिपोर्ट…)