बस्ती जिले के दुबौलिया में बंदरों के झुण्ड के आतंक से परेशान हैं कस्बावासी,डर से लोग छतों पर जाना किये बन्द
दुबौलिया कस्बे में बंदरों से कस्बा वासी परेशान हैं झुण्ड के बंदर अब तक आधा दर्जन लोगों को काट कर घायल कर चुके हैं, कस्बा निवासी राजबहादुर दुबे दीपू दुबे राहुल दुबे पुष्पा नीलम दुर्गा प्रसाद आदि को बंदर काट कर घायल कर चुके हैं कस्बे के लोगों को कहना है कि इन बंदरों के झुंड के आतंक से लोग छत पर जाना बंद कर दिए हैं बंदर के झुंड छतों पर सूखने के लिए फैलाए गए कपड़ों को फाड़ देते हैं अगर कोई इन बंदरों के झुंड को खदेड़ने जाता है तो उस पर हमला कर घायल कर देते हैं बंदर छतों पर लगे टीवी के एंटीना को अक्सर तोड़ दे रहे हैं जिससे लोग काफी परेशान हैं, लोगों ने शासन और प्रशासन से मांग किया है कि इन बंदरों को पकड़वा कर जंगल छोड़ा जाए, जिससे कस्बे के लोग चैन से राह सकें।
बस्ती से आनंद धर दिवेदी की रिपोर्ट