Sun. Mar 30th, 2025

बहन से प्रेरित होकर भाई ने नवोदय विद्यालय की परीक्षा किया पास

महराजगंज-19-06-020

बहन से प्रेरित होकर भाई ने नवोदय विद्यालय की परीक्षा किया पासblank

महराजगंज जिले में शुक्रवार को जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 का प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ है जिसमें जनपद के लगभग 3500 छात्र-छात्राएं उक्त परीक्षा में प्रतिभाग किए थे। जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय धनेवा धनेई में के विद्यालय में पचासी सीट ही है। जिस का रिजल्ट आज नवोदय विद्यालय प्रशासन ने जारी कर दिया उसी क्रम में राजीव नगर वार्ड के रहने वाले विनोद कुमार गुप्ता का बेटा कृष्णा कुमार गुप्ता जो डिवाइन पब्लिक स्कूल में अपनी पढ़ाई करता था। वह आज अपनी बड़ी बहन प्रीति गुप्ता से प्रेरित होकर जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए पास हो गया है। उसके पास होने पर उसके परिवार के बाबा रमाशंकर गुप्त, दादी श्रीमती रामसवारी देवी, पिता विनोद कुमार गुप्ता, माता शोभा देवी, बड़े पिता महेंद्र कुमार गुप्त, धर्मेंद्र कुमार गुप्त, दीदी प्रीति गुप्ता, सत्या गुप्ता, श्रद्धा गुप्ता, व बुआ पल्लवी गुप्ता, फुफा विक्रमादित्य गुप्ता, व उसका भाई प्रखर, प्रांजल, शुभम ने मिठाई खिलाकर लिया सबसे आशीर्वाद।
जेपी कोचिंग सेंटर के टीचर जयप्रकाश गुप्ता ने भी कृष्णा गुप्ता व सेंटर के पास हुए सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवम हार्दिक बधाई दी है।

Related Post