ब्रेकिंग न्यूज़/बहराइच-महसी
दिनाँक-30-07-020
बहराइच जिले के महसी तहसील के गाँवों तक पहुँचा घाघरा नदी का पानी, NDRF व स्थानीय प्रशासन ने संभाला मोर्चा
घाघरा नदी के तट पर स्थित महसी तहसील के जोगपुरवा टिकुरी, कायमपुर, गोलागंज, सिलौटा, पिपरी, कोदवा, धनौली, बहारपुर गाँवों तक भारी बरसात से घाघरा नदी का पानी गाँव के करीब पहुँच गया। जिसे देखते हुए NDRF की टीम ने इंस्पेक्टर विनय कुमार के नेतृत्व में प्रभावित गाँवों का दौरा किया।
NDRF टीम के साथ प्रशासन की ओर से राजेश कुमार वर्मा (तहसीलदार महसी), नायब तहसीलदार, प्रभावित गाँवों के प्रधान व लेखपाल उपस्थित रहे।
NDRF टीम व प्रशासन द्वारा प्रभावित गाँवों के प्रधान व लेखपालों को उचित दिशा निर्देश दिया गया।
NDRF द्वारा प्रभावित गाँवों के लोकल नाव चालकों को जरूरत पड़ने पर तैयार रहने, जरूरत अनुसार आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया व नाव चलाते समय सुरक्षा एवं बचाव के तरीकों से अवगत कराया गया।
साथ ही साथ प्रशासन के द्वारा प्रभावित गाँवों के जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री, तिरपाल व अन्य जरूरत का सामान को वितरित किया गया।