Fri. Feb 7th, 2025

बाँसी में बसपा की बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखते हुए समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ली बसपा की सदस्यता..

बाँसी–सिद्धार्थनगर/दिनाँक–16/02/2022

बाँसी में बसपा की बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखते हुए समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ली बसपा की सदस्यता..

304 बाँसी विधानसभा में पहली बार विधायक का चुनाव लड़ रहे आर एस पाण्डेय काफी चर्चित चेहरे हो गए हैं। उन्होंने बाढ़ और कोरोना महामारी में निःस्वार्थ भाव से एक साल से जनता के बीच में जाकर उनका हाल चाल जाना, और उनके दुःख के समय में उनके करीब जाकर उनके आशु पोछने व उनके दुःख में मरहम लगाने का कार्य किया। उसी कारण से बसपा के बढ़ते हुए जनाधार से अन्य पार्टियों में भगदड़ मची है। बसपा की  बढ़ती लोकप्रियता से घबड़ाकर विपक्षी खेमे में हार की मायूसी को देखकर अन्य पार्टियों के कार्यकर्ता बसपा में अपने आपको सुरक्षित महशूस कर रहे है। जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है बसपा  सबको पीछे छोड़ती हुई जीत की दहलीज पर खड़ी है। जनता में भी काफी उत्साह है जिसको देखकर परिवर्तन की लहर बाँसी विधानसभा में साफ दिखाई दे रहा है। अब इसे संयोग कहे या परिवर्तन जनता अभी से आर एस पाण्डेय को अपना जनप्रतिनिधि चुनने का मन बना चुकी है।

आज बेलौहा बाजार में बहुजन समाज पार्टी के मुख्य सेक्टर प्रभारी बस्ती मंडल पूर्व विधायक खलीलाबाद भगवान दास , मुख्य सेक्टर प्रभारी बस्ती मंडल पूर्व दर्ज़ा प्राप्त राज्यमंत्री कल्पनाथ बाबूजी, विधानसभा 304 बांसी से बसपा प्रत्याशी आर एस पाण्डेय के सानिध्य में आज समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिसमें मो. शफीक (पू. प्रधान – बेलौहा) के साथ अब्दुल्लाह जी(पू. प्राधान प्रत्याशी पचमोहनी), राजदेव , रवीन्द्र नाथ राय , मो.नबी , हकीकुल्लाह , अकबर अली , मो.यासीन , अकबाल हुसैन , आजम अली , श्रीराम विश्वकर्मा, रामकुमार लोधी , भण्डारी लोधी , शव्वीर अली , तय्यब अली सहित सैकड़ों समर्थकों ने सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर भरतलाल निषाद , रामनयन आनन्द , पी. आर. आजाद , शमीम अहमद , आशीष कुमार , सत्येंद्र कुमार गौतम , मो. कैफ़ , सुमंत मिश्रा , गोविन्द पाण्डेय , चन्द्रभान मिश्रा , सूरज पाण्डेय सहित सैकड़ों समर्थक उपस्थित रहे।

Related Post

You Missed