बांसी-नौगढ़ 132 के.वी.लाईन में उपकेन्द्रों के अनुरक्षण का कार्य होने के कारण/28 और 29 सितंबर को सुबह 7:30से 9:30बजे तक विद्युत आपूर्ति शटडाउन रहेगी-विनय वर्मा विधायक
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने जनपद सिद्धार्थनगर की सभी सम्मानित गणमान्य जनता को विनम्र अपील करते हुए अनुरोध किया है कि बांसी-नौगढ़ 132 के.वी. लाईन में, लाईन व उपकेन्द्रों के अनुरक्षण का कार्य होने के कारण दिनांक 28 और 29 सितंबर 2022 को सुबह 7:30 बजे से सुबह 9:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति शटडाउन रहेगा
शटडाउन के दौरान नौगढ़,मेडिकल कॉलेज, कोर्ट, विश्वविद्यालय,माधव गोबिंद मिल,श्याम सुंदर मिल,उसका बाजार, रेहरा,शोहरतगढ़ ग्रामीण एवं तहसील, तथा बर्डपुर,पकड़ी क्षेत्र में उपकेन्द्रों के अनुरक्षण का कार्य होने के कारण बिजली की आपूर्ति ठप रहेगी।
शोहरतगढ़ विधायक ने विनम्र अपील के साथ अनुरोध किया है कि समस्त सम्मानित जनता उपरोक्त अवधि के पहले या बाद में अपने दैनिक कार्यों के संपादित करने का प्रयास कर लें, तथा बिजली की आपूर्ति पुनः शुरु होने से पहले तक सहयोग देने का कष्ट करें।