Sat. Mar 15th, 2025

बांसी-नौगढ़ (132 के.वी.) विद्युत लाइन/24 व 25 अगस्त को उपकेंद्र के अनुरक्षण कार्य हेतु विद्युत आपूर्ति सुबह 6:30 से 10:00 बजे तक बाधित रहेगी–विनय वर्मा विधायक

शोहरतगढ़-सिद्धार्थनगर/ दिनाँक 23 अगस्त 2022

बांसी-नौगढ़ (132 के.वी.) विद्युत लाइन/24 व 25 अगस्त को उपकेंद्र के अनुरक्षण कार्य हेतु विद्युत आपूर्ति सुबह 6:30 से 10:00 बजे तक बाधित रहेगी–विनय वर्मा विधायक

सिद्धार्थनगर। उत्तरप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से निर्गत पत्र के माध्यम से यह सूचित किया गया है कि 24 अगस्त और 25 अगस्त को सुबह 6:30 बजे से सुबह 10:00 बजे तक लाईन व उपकेंद्र के अनुरक्षण कार्य हेतु शोहरतगढ़ ग्रामीण व तहसील, नौगढ़, उसका बाज़ार, रेहरा, बर्डपुर, पकड़ी आदि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इन क्षेत्रों में पुन: बिजली की आपूर्ति उक्त समय के तुरंत बाद शुरू कर दिए जाने का आश्वासन दिया गया है।

विधायक विनय वर्मा ने शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी जनता से अपील किया है कि बाधित होने वाले बिजली आपूर्ति के समय से पहले व बाद में बिजली से संबंधित अपने-अपने दैनिक कार्यों को संपन्न करने का कष्ट करें, और बांसी-नौगढ़ लाईन (132 के.वी.) के शटडाउन के बाद उ0.प्र0. पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड का उनके प्रस्तावित बिजली लाईन कार्य हो जाने तक धैर्य व सहयोग बनाये रखें

Related Post

You Missed