Wed. Feb 5th, 2025

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आपके दुःख में शामिल होने का अवसर मिला- मंत्री ए0के0शर्मा

blank

सिद्धार्थनगर/दिनांक-27 जुलाई 2024

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आपके दुःख में शामिल होने का अवसर मिला,यह मेरा सौभाग्य है- मंत्री ए0के0शर्मा

सिद्धार्थनगर। मंत्री नगर विकास, ऊर्जा एवं अतिरिक्त उर्जा स्रोत विभाग, उ0प्र0 सरकार/जनपद प्रभारी मंत्री ए0के0शर्मा द्वारा सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की उपस्थिति में तहसील नौगढ़ के ग्राम पंचायत टड़िया बाजार, प्राथमिक विद्यालय मरवटिया में बाढ़ प्रभावित लोगों को बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया गया।

मंत्री नगर विकास, ऊर्जा एवं अतिरिक्त उर्जा स्रोत विभाग, उ0प्र0 सरकार/जनपद प्रभारी मंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आप के दुख में शामिल होने का अवसर मिला,मै बहुत भाग्यशाली हूॅ मै ईश्वर से प्रार्थना करता हूॅ कि आप सभी स्वस्थ व सुखी रहें। उ0प्र0 सरकार द्वारा बाढ़ प्रभावित सभी क्षेत्रों में जनप्रतिनिधिगण एवं जिला प्रशासन निरन्तर आपके सेवा में लगे रहे। किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये इसके लिए नाव, राहत सामग्री, लंच पैकेट आदि का वितरण किया जा रहा है। सरकार आपके साथ खड़ी है। जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि बाढ़ में क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे करा लिया जाये तथा समय पर उनका मुवाअजा उपलब्ध करा दिया जाये।

सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि दैवीय आपदा/बाढ़ विभीषिका से जनपद की सभी तहसीलें प्रभावित हुयी थी, बाढ़ में लगातार मै स्वयं आपके साथ खड़ा रहा हूं। जिला प्रशासन ने लगातार गांवों में लेखपाल, आशा को गांव में रहकर लोगों को सहयोग करने के लिए लगाया गया था।

उ0प्र0 सरकार के निर्देश के क्रम में मंत्री द्वारा स्वयं आपके बीच आकर बाढ़ राहत सामग्री का वितरण कर रहे हैं। आज लगभग 1278 लोगों को राहत सामग्री का वितरण किया गया। बाढ़ के दौरान जिन किसानों के फसलों की क्षति हुयी है बाढ़ समाप्त होने के बाद सर्वे कराकर क्षतिपूर्ति दिलायी जायेगी। जिला प्रशासन द्वारा मैरूण्ड गांवों एवं बाढ़ प्रभावित गांवों में नाव की व्यवस्था की गयी है। बाढ़ प्रभावित गांवों में लेखपालों को लगाया है वह लोगों को बाढ़ राहत सामग्री व लंच पैकेट आदि उपलब्ध करायेंगे। गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर जिनकी डिलीवरी नजदीक है उनको निकट के सीएचसी/पीएचसी में पहुंचाया जा रहा है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क करें समस्या का निराकरण कराया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार हमने बाढ़ के दौरान लगातार बाढ़ प्रभावित गांवों का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए तहसीलदार, लेखपाल, आशा, एएनएम आदि को लगाया गया था। बाढ़ प्रभावित राहत सामग्री, लंच पैकेट का वितरण कराया जा रहा है। बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त फसलो का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाये जाने हेतु कार्यवाही की जा रही है,बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लंच पैकेट में सामग्री 08 अद्द पूड़ी, सूखी सब्जी 150 ग्राम, 01अदद अचार, 01 सूखा मीठा दिया गया था।
बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री पैकेट में लाई 05 किग्रा, भुना चना 02 किग्रा, गुड़ 01 किग्रा, विस्कुट 10 पैकेट, माचिस 01 पैकेट, मोमबत्ती 01 पैकेट, नहाने का साबुन 02 अद्द, जरीकेन 01 (20लीटर), तिरपाल 12×10, आटा 10 किग्रा, चावल 10 किग्रा, अरहर दाल 02 किग्रा, आलू 10 किग्रा, हल्दी पिसा 200 ग्राम, सब्जी मसाला पिसा 100ग्राम, सरसो तेल 01 लीटर, नमक 01 किग्रा दिया गया है।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी वि0रा0 उमाशंकर, नौगढ़, बूथ अध्यक्ष गोविन्द पासवान, मण्डल महामंत्री भोला कसौधन,सांसद प्रतिनिधि एस0पी0अग्रवाल, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीष चौधरी, राजेश मिश्रा, ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र गोंड, सहेन्द्र कनौजिया,सम्बंधित लेखपाल व भाजपा के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464