Wed. Jan 1st, 2025

बारावफात “ईद मिलाद उन नबी” के अवसर पर/परम्परागत रुप से पुलिस के मौजूदगी में निकाला गया जुलूस..

सिद्धार्थनगर/दिनांक 28 सितंबर 2023

बारावफात “ईद मिलाद उन नबी” के अवसर पर/परम्परागत रुप से पुलिस के मौजूदगी में निकाला गया जुलूस..

बारावफात त्यौहार पर जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में मुश्लिम समुदाय के द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी मे निकाला गया जुलूस/सकुशल हुआ सम्पन्न..

सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के निर्देशन में समस्त क्षेत्राधिकारीगण के कुशल पर्यवेक्षण मे जनपदीय पुलिस द्वारा आज दिनांक 28 सितंबर 2023 को बारावफात (ईद मिलाद उन नबी) के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र- थाना शिवनगर डिड़ई, थाना चिल्हिया,थाना सि0नगर, थाना कटेला समय माता,थाना मोहाना, थाना कपिलवस्तु, थाना उसका बाजार, थाना लोटन, थाना खेसरहा , थाना जोगिया उदयपुर, थाना ढ़ेबरुआ, थाना शोहरतगढ़, थाना मिश्रौलिया, थाना पथरा बाजार,

blank

 थाना गोल्हौरा, थाना भवानीगंज मे परम्परागत रुप से जुलूस निकाला गया,जुलूस के साथ पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा और जुलूस सकुशल सम्पन्न हुआ।

Related Post