पीआरओ सेल/सिद्धार्थनगर
दिनांक 08-04-2021
बाल सुरक्षा एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु एक दिवसीय गोष्ठी सम्पन्न

आज दिनांक 08-04-2021 को राणा महेन्द्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर की अध्यक्षता में व प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू सिध्दार्थनगर के द्वारा मासिक कार्यशाला का आयोजन पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में किया गया । कार्यशाला के आयोजन मे जिला प्रोवेशन अधिकारी, चाइल्डलाइन सिद्धार्थनगर, मंडली तकनीकी सलाहकार यूनिसेफ, बालक बाल गृह के अध्यक्ष, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, 50 वी वाहिनी एसएसबी बढ़नी, 43 वाहिनी एसएसबी सिद्धार्थनगर, किशोर न्याय बोर्ड, बाल संरक्षण अधिकारी, थाने पर नियुक्त पुलिस बाल कल्याण अधिकारी, महिला शक्ति केंद्र व वन स्टॉप सेंटर सिद्धार्थनगर, प्लान इंडिया सिद्धार्थनगर, मानव सेवा संस्था, गोरखपुर और एएचटीयू के कर्मचारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया । कार्यशाला में बाल कल्याण पुलिस अधिकारी एवं अन्य विभाग के अधिकारीगण को कार्यशाला में बाल हित एवं मानव तस्करी रोकथाम को सर्वोपरि रखते हुए बच्चों से संबंधित एसजेपीयू/एएचटीयू संबंधी कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई । कार्यशाला को सकुशल संपन्न किया गया ।
( न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा )