प्रयागराज/यूपी
बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के भाई अशरफ को भेजा गया बरेली जेल।
शासन के निर्देश पर नैनी सेंट्रल जेल से बरेली जेल किया गया ट्रांसफर।
सुबह छह बजे नैनी सेंट्रल जेल से बरेली के लिए किया गया रवाना।
3 जुलाई को पुलिस ने कौशांबी के हटवा से अशरफ को किया था गिरफ्तार।
तीन साल से फरार चल रहे अशरफ पर 33 आपराधिक मुकदमे थे दर्ज।
एक लाख का घोषित था इनाम 5 मुकदमों में था वांटेड।
गुरुवार को सुबह 10 बजे पुलिस ने 24 घंटे के लिए लिया था रिमांड पर।
शुक्रवार 10 बजे पुलिस ने नैनी सेंट्रल जेल में किया था दाखिल।
अशरफ की निशानदेही पर पुलिस ने उसकी लाइसेंसी पिस्टल की थी बरामद।
अशरफ के गुर्गे अबू तालिब को भी पुलिस ने किया था गिरफ्तार।