सिद्धार्थनगर/दिनांक-11.04.2023
बाढ़ के कारण पूर्व में कटे मार्ग को लेकर विधायक ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र…
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने जिलाधिकारी संजीव रंजन को दुबारा पत्र लिखकर ध्यान आकृष्ट कराया है कि हमारे विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ अंतर्गत तुलसियापुर बढ़नी पीडब्ल्यूडी मार्ग से कटकरझुंगहवां-झुलनीपुर मार्ग पर इटहिया टोले के दक्षिण में बूढ़ी राप्ती नदी ने वर्ष 2021 में ही मार्ग कट जाने से सम्पर्क मार्ग कट गया था। तभी से उक्त मार्ग पर बाइक व पैदल के अलावा चार-पहिया वाहन का आवागमन पूरी तरह से बंद है।
विधायक विनय वर्मा ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत पर पिछले वर्ष अप्रैल 2022 में इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र लिखा था, लेकिन दुर्भाग्य है कि इस मार्ग की मरम्मत अभी तक नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि लगभग डेढ़ वर्ष से अधिक का समय बीत गया है, लेकिन संबंधित विभाग द्वारा अभी तक क्षतिग्रस्त मार्ग को सही नही करवा गया है, जिससे आवागमन अभी तक शुरू नहीं किया गया है। जिसके कारण इस छतिग्रस्त मार्ग पर क्षेत्रीय लोगों को आने जाने में भयंकर दिक्कत हो रही है,साथ ही भविष्य में पूर्व की भांति दुर्घटना की संभावना भी क्षेत्रीय लोगों के द्वारा व्यक्त किया जा रहा है।
जिलाधिकारी से शोहरतगढ़ विधायक ने पत्र में लिखकर मांग किया है कि पीडब्ल्यूडी व सिंचाई विभाग को मार्ग के निर्माण व कटान को रोकने का स्थाई उपाय करने का निर्देश दें,जिससे क्षेत्रीय लोगों को इस समस्या से जल्द समाधान हो सके।
भवदीय:–विनय वर्मा
विधायक 302 शोहरतगढ़
अपना दल एस+भाजपा+निषाद पार्टी–
दिनांक-11.04.2023