Thu. Mar 27th, 2025

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शोहरतगढ़ विधायक ने वितरित किया खाना पानी व विस्कीट का पैकेट

शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर/दिनाँक 16 अक्टूबर 2022

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शोहरतगढ़ विधायक ने वितरित किया खाना पानी व विस्कीट का पैकेट

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने अपने शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों की सेवा-सुरक्षा तथा बाढ़ में फंसे जनता को खाना-पानी पहुँचाने की मुहीम विगत कई दिनों से निरंतर जारी है। इसी क्रम में आज विनय वर्मा ने करौंदा,भटमला टोला भपसी, बैजनथा, बैजनथा टोला कटहा, खिरकिया में अपने सभी समर्पित सहयोगियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बाढ़ पीड़ितों के बीच खाना-पानी, फल, बिस्किट आदि जरुरत के सामानों का वितरण किया।

शोहरतगढ़ विधायक ने कहा कि हमारी कोशिशblank

है कि इस समस्या से जूझ रहे हमारे क्षेत्र के जनता व साथ में छोटे-छोटे बच्चे,महिलाओं तक मैं खाना-पानी आदि पहुंचाने कार्य इस प्राकृतिक आपदा में दिन रात समर्पित कार्यकर्ताओं एवं परिवार के सदस्यों के साथ सेवा भाव से लगा हूँ।

Related Post