Wed. Jan 1st, 2025

बिस्कोहर में किराना व्यवसायी की दुकान से हुई चोरी का खुलासा, 02 अभियुक्त गिरफ्तार

ब्रेकिंग न्यूज़/सिद्धार्थनगर
दिनांक 31-07-2020

बिस्कोहर में किराना व्यवसायी की दुकान से हुई चोरी का खुलासा, 02 अभियुक्त गिरफ्तारblank

*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक, जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा* चलाए जा रहे अभियान अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में दिए गए निर्देश मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर व महेंद्र सिंह देव, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज, के कुशल पर्यवेक्षण में व रणधीर कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर के नेतृत्व में दिनांक 29/30 जुलाई 2020 की रात में किराना व्यवसायी श्री शाहिद पुत्र श्री मोहम्मद कासिम निवासी बिस्कोहर थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर के यहां अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 146/2020 धारा 457/380/188/269/270 आईपीसी व 3 महामारी अधिनियम 51ख आपदा प्रबंधन अधिनियम बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । मुकदमा की विवेचना उप-निरीक्षक कन्हैया लाल मौर्य, द्वारा की जा रही है । मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व माल की बरामदगी के संबंध में उप-निरीक्षक कन्हैया लाल मौर्य , मुख्य आरक्षी रामकुमार सिंह, आरक्षी अंगद सिंह ,आरक्षी देवानंद गौतम ,आरक्षी जय हिंद राजभर, आरक्षी राहुल कुमार द्वारा लगातार पता रसी, सुराग रसी कर अगल-बगल लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया जिसमें चंदन पुत्र झिनकू प्रसाद व अमर गुप्ता पुत्र पारसनाथ निवासी बिस्कोहर थाना तिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर की शिनाख्त हुई । जिनको आज दिनांक 31 जुलाई 2020 को मंगल तिराहा थाना क्षेत्र त्रिलोकपुर से उक्त अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हमने चोरी किए सभी सामान मौर्य टेंट हाउस के घर के बगल छज्जे के नीचे छिपा कर रखा हैं, जिसको उन्होंने खुद जाकर बरामद कराया । जिसमें किराना के सभी सामान बरामद हुआ उक्त अपराधियों ने स्वीकार किया कि हम लोग भवानीगंज थाना क्षेत्र में भी किराने /कपड़े की दुकानों में चोरी किए हैं ।

Related Post