उत्तरप्रदेश-29-10-020
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस,हम किसी दल से नही मिले है,हम पर लगे सभी आरोप गलत और निराधार
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
हम किसी दूसरे दल से नहीं मिले हैं – मायावती ।
हम पर लगे सभी आरोप गलत हैं – मायावती ।
“सपा में परिवार के अंदर लड़ाई थी,जिसकी वजह से गठबंधन कामयाब नहीं हुआ, सपा से गठबंधन का हमारा फैसला गलत था” – मायावती ।
मायावती का समाजवादी पार्टी पर बड़ा आरोप सपा सरकार में मेरी हत्या का षड्यंत्र था – मायावती ।
केस वापस लेकर हमने गलती की थी – मायावती ।
सभी 7 बागी विधायक निलंबित किए गये – मायावती।
बागी विधायकों की सदस्यता रद्द की जाएगी – मायावती।
ये षड्यंत्र कामयाब नही होगा – मायावती।
MLC के चुनाव में सपा को जवाब देंगे– मायावती।
इनके पिता ने भी हमारे विधायक तोड़े थे – मायावती ।
( न्यूज़ 17 इंडिया ब्यूरो कॉर्डिनेटर राजकुमारमिश्र)