Thu. Feb 6th, 2025

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया स्वागत

लखनऊ/उत्तरप्रदेश
दिनाँक-21जनवरी 2021

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया स्वागतblank blank blank blank

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार शाम लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उप- मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,डॉ. दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक, सूर्य प्रताप साही, अशोक कटारिया, दारा चौहान, महेंद्र सिंह सहित तमाम मंत्री वहां पर मौजूद रहे,और गुरुवार को ही भाजपा कार्यालय में सभी मंत्रियों के साथ बैठक भी किये । बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा का यह दो दिवसीय लखनऊ दौरा प्रदेश में न सिर्फ संगठन और सरकार बल्की पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के साथ साथ मिशन 2022 के चुनाव की मजबूत नींव भी रखेगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के लखनऊ प्रवास के दौरान समाज की राय बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले बुद्धिजीवियों के साथ महत्वपूर्ण बैठकें कर आगामी 2022 विधानसभा चुनाव तक की रणनीति तैयार करेगे।
उत्तरप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से लगभग एक साल पहले जेपी नड्डा का यह दौरा बहुत अहम है। यह बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व में काम करने वाली पार्टी की सुनियोजित रणनीति का हिस्सा है। आपको याद होगा जेपी नड्डा से पहले जब अमित शाह राष्ट्रीय राष्ट्रीय अध्यक्ष थे,तो वह लोकसभा चुनाव 2019 से लगभग पौने दो साल पहले लखनऊ आकर इसी तरह चुनावी तैयारियों के एक-एक बिंदु पर बैठक करके चुनाव की तैयारी की थी। जेपी नड्डा का भी यह दौरा वर्ष 2022 के चुनाव की तैयारी का हिस्सा है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पिछले साल दिसंबर में ही लखनऊ आने का कार्यक्रम था, लेकिन कोरोना (कोविड 19) महामारी के चलते कार्यक्रम को बदलना पड़ा। जेपी नड्डा शुक्रवार को सुबह 9.45 बजे चिनहट ग्रामीण (लखनऊ) मंडल की बैठक करेंगे, 11बजे लखनऊ में महानगर और जिला के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे। दोपहर 12.30 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी मुख्यालय में अवध और कानपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों के साथ संगठन पर चर्चा करेंगे। दोपहर तीन बजे अवध क्षेत्र के भाजपा सांसदों और विधायकों के साथ बैठक करेंगे, शाम चार बजे सोशल मीडिया वॉलंटियर्स को संबोधित करेंगे। वहीं, शाम 5.30 बजे नड्डा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में शामिल होंगे।

(लखनऊ से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट..)

Related Post