Thu. Feb 6th, 2025

बी.एड. प्रशिक्षुओ ने कराया समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी तथा रंगोली प्रतियोगिता

सिद्धार्थनगर-जोगिया/दिनाँक-06 मई 2022

बी.एड. प्रशिक्षुओ ने कराया समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी तथा रंगोली प्रतियोगिता

blank

सिद्धार्थनगर-जोगिया। महात्मा गौतम बुद्ध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोगिया ,सिद्धार्थ नगर मे सिद्धार्थ शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान करौंदा मसिना सिद्धार्थ नगर के बी.एड. के छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाओं ने चल रहे इंटर्नशिप मे सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी तथा रंगोली प्रतियोगिता करायी। इस प्रतियोगिता मे बच्चो ने अपने अन्दर की असीम प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए बहुत ही कठिन प्रश्नों के उत्तर दिये तथा जमीन पर मनमोहक रंगोली बनायी ।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता मे अनुराधा कक्षा 9 (प्रथम स्थान) ,सुमन कक्षा 9 (द्वितीय स्थान ) तथा अंकित कक्षा 10 ( तीसरा स्थान) प्राप्त किये ।वही रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन बी.एड. प्रशिक्षुओं द्वारा आयोजित हुआ प्रतियोगिता में कक्षा 6 से मानसी राजपूत, सोनी साहनी, रोशनी मौर्या, सावित्री मौर्या, देवानन्द, अमरीश साहनी, अंशिका तथा कक्षा 7 से ममता, अन्नू, मीरा, खुशी, नेहा, सुनील तथा कक्षा 8 से रिया, तनू शुक्ला, सुहानी, प्रिया, शिखा, प्रियंका, रितिका आंशिका, संजनी, रिमझिम तथा कक्षा 9(अ) से निधि पाण्डेय, सुचेता, राधा, कल्पना पाण्डेय, अंजली यादव, गुड़िया प्रजापति, खुशी, अनीता, पुष्पा, साक्षी तथा तथा कक्षा 9(ब) से अंकित शर्मा, दीपक साहनी, प्रणव शर्मा, कन्हैया लाल, राहुल गौतम, आकाश, आशीष कुमार, गिरिजा प्रसाद छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग करके अपने कला का प्रदर्शन किया जिसमे कक्षा 9(अ) से पुष्पा और अंजली यादव संयुक्त रूप से प्रथम स्थान तथा कक्षा 8 से रिया द्वितीय स्थान तथा कक्षा 7 से अन्नू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसके उपरांत छात्र, छात्राओं को पुरस्कृत करके उन्हें प्रोत्साहित किया गया।

इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार द्विवेदी, पंकज कुमार द्विवेदी, शिक्षक अरुण कुमार राकेश कुमार गोंड,लक्ष्मी सिंह विद्यालय के लिपिक दिनेश धर द्विवेदी स्टाफ दुर्गेश तथा शिक्षण एवं प्रशिक्षण से जुड़े प्राध्यापक अजय कुमार त्रिपाठी एवम राजन भारती तथा प्रशिक्षु शुभम तिवारी, दिलीप कुमार, विश्वजीत प्रताप, सुग्रीव कुमार, आकांक्षा मिश्रा, प्रीती तिवारी, परसराम, पूजा त्रिपाठी, अंतिमा मिश्रा, दीपक विश्वकर्मा, नितेश यादव, बलिराम गुप्ता, प्रशिक्षण संस्थान के उप – प्राचार्य शैलेंद्र कुमार चौबे तथा प्राध्यापक राजन तथा प्रशिक्षु:- राहुल मिश्रा, अंजलि चौधरी ,शिप्रा त्रिपाठी, सुचिता पाण्डेय,अमीषा यादव,सुनीता , दीपक विश्वकर्मा तथा आयुष श्रीवास्तव ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराया।

Related Post