Sun. Apr 6th, 2025

बी.एड.सयुंक्त परीक्षा 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक

सिद्धार्थनगर 04 जुलाई 2022

बी.एड. सयुंक्त परीक्षा 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक

06 जुलाई 2022 को आयोजित बी.एड. सयुंक्त परी।

क्षा-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी संजीव रंजन को जिला विद्यालय निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में पांच परीक्षा केन्द्र बनाये गये है जिसमें रतनसेन डिग्री कालेज, बांसी-500 अभ्यर्थी, शिवपति डिग्री कालेज, शोहरतगढ़-500 अभ्यर्थी, बुद्ध विद्यापीठ डिग्री कालेज, सिद्धार्थनगर-400 अभ्यर्थी, शिवपति इन्टर कालेज, शोहरतगढ़-400 अभ्यर्थी, रतनसेन इन्टर कालेज, बांसी-293 अभ्यर्थी, कुल-2093 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होगे,
परीक्षा दो पालियों में होगी।

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने सुचितापूर्ण एवं नकल विहीन परीक्षा कराने हेतु परीक्षा केन्द्र के 500 मीटर की परिधि में सभी फोटोकॉपी की दुकाने, साइबर कैफे तथा पी.सी.ओ. को परीक्षा के दौरान बन्द रखने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने केन्द्र प्रतिनिधि तथा पर्यवेक्षक को दिनांक 05.07.2022 को परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। अनुचित साधन का प्रयोग खराब दुराचरण तथा व्यक्तियों की बदली मामलो की लिखित रिपोर्ट की जायेगी।

अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र के साथ एक फोटो युक्त तथा वैध फोटो पहचान पत्र के बिना परीक्षा में सम्मिलित नही होने दिया जायेगा। परीक्षा के दौरान कोडि नियमो का पूर्णतः पालन किया जाएगा।

मोबाइल फोन केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक एवं केन्द्र प्रतिनिधि के अतिरिक्त किसी के पास नही रहेगा। परीक्षा प्रारम्भ होने के 30 मिनट बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नही दिया जाएगा। केलकुलेटर, स्मार्ट वाच इत्यादि किसी इलेक्ट्रानिक उपकरण का प्रयोग परीक्षा केन्द्र पर पूर्णतया प्रतिबन्धित है। यदि कोई अभ्यर्थी किन्ही कारणो से प्रथम प्रश्न-पत्र में उपस्थित नही रह पाता है और द्वितीय प्रश्न-पत्र में बैठना चाहता है तो उसे द्वितीय प्रश्न-पत्र की परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जायेगी।

इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, जिला बेकि शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, तथा अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

Related Post