दिनांक 08 दिसंबर 2023 थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर
बुजुर्ग को कालिख पोतकर घुमाने वाले 04आरोपी को थाना गोल्हौरा पुलिस ने 12घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार
थाना गोल्हौरा पुलिस को मिली बडी सफलता, गिरफ्तार अभियुक्तगण को न्यायालय भेजा.
सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक सि0नगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी इटवा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष गोल्हौरा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 08.12.2023 को थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 169/ 2023 धारा 341,323,504,506,458 भा0द0वि से संबंधित वंछित 04 अभियुक्तगणों को अंदर 12घंटे में ग्राम तिघराराय से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण–जफर पुत्र बैतुल्लाह निवासी तिघराराय थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर।
–अमन पुत्र ब्रजभूषण पांडे निवासी तिघराराय थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर।
–अखिलेश साहनी पुत्र रामानंद साहनी निवासी तिघराराय थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर।
– घनश्याम तिवारी उर्फ मुरलिया बाबा पुत्र शारदा प्रसाद निवासी ग्राम रमवापुर थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर। *********************************
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–उ0नि0 रणविजय सिंह, उ0नि0 रामबचन शर्मा थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर,
हे0का0उपेंद्र कुमार निषाद थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर, का0 रंणजीत यादव, का0गोपाल यादव थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर।