सिद्धार्थनगर ब्यूरो
दिनांक-04 जुलाई 2020
बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत आपरेशन कायाकल्प बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सतीश द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई संपन्न
बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत आपरेशन कायाकल्प तथा अन्य विन्दुओं की समीक्षा बैठक बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा0 सतीश चन्द्र द्विवेदी की अध्यक्षता, एवं सदर विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, जिलाध्यक्ष भाजपा गोविन्द माधव, जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग तथा प्र0 बेसिक शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में विकास भवन सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मा0 बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा0 सतीश चन्द्र द्विवेदी द्वारा आपरेशन कायाकल्प के संबध में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों से विकास खण्डवार जानकारी प्राप्त की गयी। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा0 सतीश चन्द्र द्विवेदी द्वारा स्कूलों में विद्युतीकरण, गैस कनेक्शन, स्कूलों की बाउन्ड्रीवाल आदि विन्दुओं की समीक्षा की गयी। मा0 मंत्री ने विकास खण्ड खुनियावं में आपरेशन कायाकल्प की प्रगति कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गयी तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि आपस में समन्वय बनाकर कार्य में प्रगति लाये। समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन स्कूलों में बाउन्ड्रीवाल, अतिरिक्त कक्ष तथा फर्नीचर नही है प्रधानमंत्री जन विकास योजना के अन्तर्गत प्रस्ताव बनाकर अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को प्रेषित करे। स्कूलों में अध्यापकों की उपस्थिति अनिवार्य है छात्र/छात्राएं स्कूल नही आयेगी। स्कूलों में निःशुल्क वितरण हेतु पुस्तके उपलब्ध करा दी गयी है। यह पुस्तकें बण्डल बनाकर संबधित छात्रों के अभिभावकों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया तथा सभी स्कूलों की साफ-सफाई कराने का भी निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा0 सतीश चन्द्र द्विवेदी को अवगत कराया कि आपके निर्देशानुसार कार्यो में प्रगति लाकर लक्ष्य को समय से पूर्ण करेगे।
मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा0 सतीश चन्द्र द्विवेदी को अवगत कराया कि आपरेशन कायाकल्प की मानीटरिंग करने हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिससे प्रतिदिन सूचना ली जाती है।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श कुमार, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की उपस्थित थे।