बेसिक शिक्षा मंत्री ने विधानसभा इटवा में भाजपा मण्डल कार्यशाला का उद्घाटन कर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया..
इटवा- सिद्धार्थनगर / उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉo सतीश द्विवेदी ने अपने विधानसभा क्षेत्र 305 इटवा के बिस्कोहर मण्डल के उजैनिया में आयोजित (भाजपा) मण्डल कार्यशाला का उद्घाटन कर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर पार्टी की उपलब्धियों को बताया।
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉo सतीश द्विवेदी ने संगठन को मजबूत बनाने व भाजपा की नीतियों तथा केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का आह्वाहन किया।
” उन्होंने कहा कि ” भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन बन चुका है, इसके पीछे पार्टी के कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ताओं का योगदान है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक भारत, श्रेष्ठ भारत बनाने का संकल्प लेकर सबका साथ- सबका विकास और सबका विश्वास की नीति को ले करके भारत को एक सशक्त और समृद्ध राष्ट्र बनाने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं। इसलिए जहां एक तरफ अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर मन्दिर निर्माण, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A हटाने तथा तीन तलाक के काले कानून को खत्म करने का काम हुआ।
वहीं दूसरी तरफ मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, हर- गांव और हर-घर बिजली, हर घर पानी पीने का का स्वच्छ जल तथा किसान सम्मान निधि जैसी अनेकों योजनाओं से सबका साथ,सबका विकाश एवम सबका विश्वाश के साथ हर पात्र व्यक्ति को उसका लाभ मिल रहा है।आज पीएम मोदी एवम मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का कार्य हो रहा है।
प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने भी मिशन रोजगार के अंतर्गत 5 लाख युवाओं को रोजगार देकर, हर गांव को पक्की सड़क से जोड़कर, बाढ़ राहत और कोविड19 के रोकथाम के लिए कोविशील्ड वैक्सीनेसन करवाकर देश मे उत्तरप्रदेश अग्रणी प्रदेश बन गया है। केन्द्र की मोदी तथा प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के सराहनीय प्रयास के द्वारा सबको आवास, सबको शौचालय और पर्याप्त बिजली तथा कानून व्यवस्था में सुधार कर के प्रदेश की जनता के हृदय में अपना स्थान बना लिया है। इसलिए आज समाज का हर वर्ग भारतीय जनता पार्टी से जुड़ना चाहता है, और भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता सबको सम्मानजनक ढंग से आमंत्रित करके भाजपा का सदस्य बनाने का कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष घनश्याम मिश्र, मण्डल प्रभारी नरेंद्रमणि त्रिपाठी, मण्डल अध्यक्ष श्रवण गिरी, कृष्ण मिश्र, सुधीर त्रिपाठी, शिवजी तिवारी, सत्यप्रकाश मिश्र, रामकृष्ण द्विवेदी, गौकरन पाठक, गिरधर चतुर्वेदी, राजमणि द्विवेदी, संजय तिवारी, खेमराज यादव सहित सभी सेक्टर प्रमुख एवं वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।