Fri. Mar 7th, 2025

बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई की नियुक्ति: EWS ने सर्टिफिकेट की जाँच की मांग / भाई की EWS भर्ती मामले पर घिरे मंत्री ने दी सफाई-

बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई की नियुक्ति: EWS ने सर्टिफिकेट की जाँच की मांग / भाई की EWS भर्ती मामले पर घिरे मंत्री ने दी सफाई-

अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर ने सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी कपिलवस्तु में मनोविज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर पद पर नियुक्त किये गए शिक्षा मंत्री डॉ सतीश चन्द्र द्विवेदी के भाई डॉ अरुण कुमार उर्फ़ अरुण द्विवेदी द्वारा नियुक्ति हेतु प्रस्तुत ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट की जाँच की मांग की।

राज्यपाल तथा यूनिवर्सिटी की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल सहित अन्य को भेजे अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि डॉ अरुण कुमार शिक्षा मंत्री के भाई होने के साथ ही स्वयं भी बनस्थली विद्यापीठ, राजस्थान में मनोविज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर थे, ऐसे में डॉ अरुण कुमार द्वारा ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट प्राप्त किया जाना प्रथमद्रष्टया जाँच का विषय दिखता है।

उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ सुरेन्द्र दूबे ने भी कहा कि यदि ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट फर्जी होगा तो वे दंड के भागी होंगे, साथ ही शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, जो पूरे प्रकरण को अत्यधिक संदिग्ध बना देता है।

अतः अमिताभ तथा नूतन ने ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट की जाँच की मांग की है।

———————————————————–

सिद्धार्थनगर – भाई की EWS भर्ती मामले पर घिरे मंत्री ने दी सफाई-

बेसिक शिक्षामंत्री सतीश द्विवेदी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले-

विवि ने निर्धारित प्रक्रिया से किया है चयन-

साक्षात्कार के माध्यम से चयन हुआ है-

इस मामले में हमारा हस्तक्षेप नहीं है-

उन्होंने कहा कि ये मेरा दुर्भाग्य है कि वो हमारा भाई है-

जिसको आपत्ति,वो जांच करा सकता है-

हर किसी की अलग आइडेंटिटी होती है-

उसने अपनी आईडेंटिटी पर आवेदन किया है-

( लखनऊ से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट..)

Related Post

You Missed