Mon. Mar 31st, 2025

बेहतर स्वास्थ्य सेवा का उत्तम विकल्प है टेली मेडिसिन सेंटर

महराजगंज-09फरवरी 2021

बेहतर स्वास्थ्य सेवा का उत्तम विकल्प है टेली मेडिसिन सेंटरblank

महराजगंज जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी फरेंदा सहित नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ मिल रहा है मरीजों को

(महराजगंज सुनील कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट…)

फरेंदा, महाराजगंज/जनपद महाराजगंज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी फरेंदा सहित नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ मरीजों को मिल रहा है। जिला समन्वयक लोकेंद्र पांडे के बेहतर दिशा निर्देश में टेलीमेडिसिन सेंटर खुलने के बाद अब मरीजों को इसकी सेवा को खूब रास आने लगी है। टेलीमेडिसिन पद्धति का मुख्य उद्देश्य आमजन को स्पेशलिस्ट एवं सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की सेवाएं प्रदान करना है। इस सेवा के शुरू हो जाने से गांव गरीब की आम जनता को बेहतर सेवा के लिए बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। इस योजना के तहत लखनऊ और मथुरा के विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा मरीजों को ऑनलाइन परामर्श मिलता है। इस योजना के तहत जनरल मेडिसिन ,आर्थोपेडिक, पीडियाट्रिक, गायनी, चर्म रोग ,स कार्डियोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट, यूरोलॉजिस्ट सहित अनेक प्रकार की सेवाएं जनपद महाराजगंज के अंतर्गत सभी चयनित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पवन श्री फूड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा टेलीमेडिसिन के माध्यम से पूर्णता निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। फरेंदा क्लस्टर समन्वयक कौशलेंद्र पांडे व पैरामेडिकल फरजाना खातून द्वारा चिकित्सीय उपकरण की सहायता से मरीज की सूचनाएं व जांच रिपोर्ट पोर्टल पर दर्ज कर वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा विशेषज्ञ से चिकित्सीय सलाह दिलाई जाती है। परामर्श के दौरान विशेषज्ञ की सलाह अनुसार टेलीमेडिसिन कक्ष में मौजूद उपकरण की सहायता से विभिन्न जांच ऑनलाइन देख कर दवा की पर्ची भी मरीजों के लिए ऑनलाइन लिखी जाती है। इस दौरान दवाएं भी निशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं इससे मरीजों का समय व खर्चा दोनों की बचत होती है। फरेंदा क्लस्टर समन्वयक कौशलेंद्र पांडे ने बताया कि इस योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी फरेंदा पर अभी तक 3120 मरीजों को चिकित्सीय लाभ पूर्णता निशुल्क दिया जा चुका है।

(महराजगंज से सुनील कुमार पाण्डेय की एक्सक्लूजिव रिपोर्ट..)

Related Post