बैंकों द्वारा आयोजित मेगा क्रेडिट कैंप में मुख्य अतिथि के साथ विधायक विनय वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
आज जनपद सिद्धार्थनगर अंतर्गत लोहिया कला भवन में आयोजित मेगा क्रेडिट कैंप के आयोजन में शामिल होकर कार्यक्रम में सभी अतिथि के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, एसबीआई बैंक के उप महाप्रबंधक धर्मेन्द्र किशोर,क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआई सि0नगर राहुल रंजन, क्षेत्रीय प्रबंधक बरोदा यूपी ग्रामीण बैंक सीडी पाण्डेय डीसीएनआरएलएम योगेन्द्र लाल भारती,सीडीएम एसबीआई रवि कुमार सिन्हा की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।
मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में पूर्व में हुई राज्य स्तरीय बैंकर्स समीति की बैठक के बाद सभी आकांक्षात्मक जनपदों के लिए 100 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित था, तत्पश्चात क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया है।सिद्धार्थनगर जनपद के समूह को उनके विकास व उनके उत्थान हेतु एक सौ तेरह करोड़ तिरानवे लाख तेईस हज़ार (113,93,23000) रुपये का चेक प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मेगा क्रेडिट कैंप में जनपद सिद्धार्थनगर समूह की महिलाओ द्वारा निर्मिति वस्तुओं जैसे अगरबत्ती, वाशिंग पाउडर, सेनेटरी पैड आदि की खुद खरीददारी कर सभी का मनोबल बढ़ाया। इन समूहों द्वारा किए जा रहे कार्य काफ़ी सराहनीय है,उन्होंने कहा कि हमारी समूह की सभी महिलाओं को शुभकामना है कि ये समूह प्रदेश स्तर पर अपनी कार्यकुशलता में अव्वल आये।