Sun. Mar 30th, 2025

ब्रज की रसोई के द्वारा नवरात्रि पर्व पर सेवा का अनूठा संकल्प हजारों जरूरतमंदों को खिलाया प्रेमपूर्वक भोजन- विपिन शर्मा

blank

लखनऊ: 30 मार्च 2025

ब्रज की रसोई: नवरात्रि पर्व पर सेवा का अनूठा संकल्प/हजारों जरूरतमंदों को खिलाया प्रेमपूर्वक भोजन- विपिन शर्मा

इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के प्रकल्प ब्रज की रसोई के द्वारा प्रथम नवरात्रि पर जरूरतमंदो को वितरण किया निःशुल्क भोजन : विपिन शर्मा

लखनऊ, आशियाना:- नवरात्रि के पहले दिन इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के तरफ से ब्रज की रसोई ने जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन वितरित का आज एक अलग ही सेवा और समर्पण का अंदाज पेश किया । संस्था की सदस्या अनामिका गुप्ता ने अपना जन्मोत्सव अकिंचन, निराश्रित, असहाय बच्चों और बुजुर्गों के साथ मनाया, जिससे आयोजन को विशेष आध्यात्मिक ऊर्जा मिली। बता दें अनामिका गुप्ता सिटी मोंटेसरी स्कूल में नृत्य की अध्यापिका है। संस्था के मीडिया प्रभारी दीपक भुटियानी के अनुसार, भोजन वितरण अभियान के तहत आलू-गोभी कद्दू मिक्स सब्जी और चावल जरूरतमंदों को परोसा गया।

राष्ट्रीय महिलाध्यक्ष रजनी शुक्ला नें बताया यह अभियान सेक्टर-एम रिक्शा कॉलोनी, रतनखंड पानी टंकी के पास स्थित झुग्गियों, निर्माणाधीन विद्यालय के श्रमिकों और जोन 8 के सामने की झुग्गियों में चलाया गया, जिसमें करीब हजारों जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क भोजन वितरण किया गया।

संस्था के संस्थापक विपिन शर्मा ने कहा कि भूख केवल शरीर की नहीं होती, बल्कि यह मानसिक और भावनात्मक वेदना भी होती है। हमारा संकल्प है कि कोई भी व्यक्ति खाली पेट और निराश मन से न सोए,वहीं, संस्था में आये धनंजय सिंह (मैनेजर एस. के. डी. कोचिंग) ने कहा कि बच्चों की हंसी और बुजुर्गों के आशीर्वाद से बड़ी कोई दौलत नहीं होती, इसलिए संस्था निरंतर समाज सेवा में संलग्न है,अमित गुप्ता कहते है बुजुर्गों ने कहा कि नवरात्रि पर देवी मां की कृपा से मिला यह भोजन हमारे लिए किसी प्रसाद से कम नहीं है,वहीं अनुराग दूबे नें बताया बच्चों ने भी स्वादिष्ट भोजन पाकर अपनी खुशी जाहिर की और संस्था को ढेरों शुभकामनाएं दीं।

संस्था के सदस्य आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि ब्रज की रसोई का उद्देश्य सिर्फ पर्व-त्योहारों पर ही नहीं, बल्कि नियमित रूप से जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाना है। ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोग इसका लाभ उठा सकें। संस्था में आये एस. के. डी. कोचिंग के एच. ओ. डी. प्रमोद श्रीवास्तव सर ने कहा समाज के सक्षम वर्ग से जरूरतमंदों की सहायता करने की अपील की। उनका कहना था कि यदि हर व्यक्ति थोड़ा योगदान करे, तो भूखमुक्त भारत का सपना साकार हो सकता है। वहीं शिल्पी गुप्ता नें बताया भूख से परेशान बच्चों और बुजुर्गों को जब प्रेमपूर्वक भोजन कराया गया, तो उनके चेहरे पर जो खुशी आई, वह शब्दों में बयां नहीं की जा सकती,इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी की यह पहल नवरात्रि में देखा जाए तो सही मायनों में गरीबों की निःस्वार्थ भाव से सेवा करना ही मां की सच्ची भक्ति होती है।

इस अभियान में धनंजय सिंह, दीपक भुटियानी, प्रमोद श्रीवास्तव, अनुराग दूबे, अमित गुप्ता, विकास पाण्डेय, आशीष श्रीवास्तव, अशोक कुमार, मुकेश कनौजिया, रंजीत कश्यप, नबल सिंह, निशांत सिंह, दिव्यांशु राज, यथार्थ अग्रवाल, शिल्पी गुप्ता, अनामिका गुप्ता, रजनी शुक्ला सहित कई समाजसेवियों ने भाग लिया। विपिन शर्मा ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और इस सेवा कार्य को जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *