ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष राम कृष्ण पाण्डेय ने जर्जर सड़क एवम मिट्टी का तेल पुनः वितरण किये जाने को लेकर सांसद पाल को सौपा पत्र..
समाज के लोगो की सेवा करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य – पं0 राम कृष्ण पाण्डेय
सिद्धार्थनगर – ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष राम कृष्ण पाण्डेय ने कहा की मिट्टी के तेल से आज भी हमारे घर पर लालटेन, व दीपक जलाकर शाम को अंधेरा दूर करने के लिए वैकल्पिक रोशनी की व्यवस्था की जाती है। क्योंकि आज भी हमारे यहां बिजली आने की कोई नियमित समय नहीं है कि कब आए और कब चली जाए ,रात के समय हर एक व्यक्ति के पास जनरेटर और इनवर्टर की व्यवस्था नहीं होती है इसलिए केंद्र सरकार एवम राज्य सरकार से सांसद जगदम्बिकापाल को ज्ञापन सौपकर जनहित के लिए यह माँग की गई है !
सांसद जगदम्बिकापाल ने कहा कि
उच्च सदन में मिट्टी के तेल का मुद्दा उठाकर संसद में लोगो का ध्यान आकृष्ट करुँगा । और क्षेत्र के लोगो को आसानी से मिट्टी का तेल मिले इसके लिए पूरा प्रयाश करूँगा।
रामकृष्ण पाण्डेय ने सांसद जगदम्बिका पाल से क्षेत्र के लोगो को आने जाने के लिये सड़क की मांग की गई, ग्राम कटया हाईवे से भिटिया मिश्र लगभग 2.5km तक जो कई गाँव के लोगों का मुख्य आने जाने का संपर्क मार्ग है,उसको जल्द बनाने के लिए अनुरोध किया गया।
रामकृष्ण पाण्डेय ने यह आशा व्यक्त किया है की जल्द ही सांसद जगदम्बिका पाल द्वारा सड़क का कार्य कराया जाएगा, ऐसा उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है।
उपरोक्त ज्ञापन देते समय सिद्धार्थ शुक्ल,अमरनाथ पांडेय, विनय पंडित, सुधीर पांडेय,सन्नी पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।
ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष रामकृष्ण पाण्डेय द्वारा निःशुल्क समाचार प्रकाशन हेतु जारी…