Tue. Apr 1st, 2025

ब्लॉक प्रमुख पद के निर्वाचन हेतु जनपद के 10 विकास खण्डों में मतदान व मतगणना को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु जारी किए गए निर्देश…

सिद्धार्थनगर :- 09/07/2021

ब्लॉक प्रमुख पद के निर्वाचन हेतु जनपद के 10 विकास खण्डों में मतदान व मतगणना को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु जारी किए गए निर्देश…

दिनांक 10.07.2021 को ब्लॉक प्रमुख पद के निर्वाचन हेतु जनपद के कुल 10 विकास खण्डों में मतदान एवं मतगणना की प्रक्रिया संपन्न होगी | जिसके दृष्टिगत रखते हुए समस्त ब्लॉक मुख्यालयों पर सुदृढ़ बैरिकेडिंग कराई गई है | मतदान केंद्र से 100 मीटर की परिधि में केवल उम्मीदवार, मतदाताओं और अन्य ऐसे व्यक्ति जिन्हे निर्वाचन अधिकारी मतदान में अपनी सहायता के प्रयोजन के लिए समय समय पर आने जाने की आवश्यकता के अतिरिक्त अन्य कोई प्रवेश नहीं करेगा।

मतदान केंद्र पर मोबाइल अस्त्र-शस्त्र, पेन अथवा कोई ज्वलनशील पदार्थ ले जाना अनुमन्य नहीं होगा | मतदान केंद्र के प्रवेश द्वारा पर ही चेकिंग/ फ्रिस्किंग, सघन तलाशी ली जाएगी | मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सी सी टी वी कैमरे लगवाए जा रहे हैं, भारी वाहनों का आवागमन इटवा कस्बे में नहीं होगा | बल्कि यह वाहन ढेबरुआ से डायवर्ट कर शोहरतगढ़-सनई चौराहा से होकर गंतवय को जाएंगे, इसी प्रकार डुमरियागंज से इटवा की तरफ जाने वाले भारी वाहन डुमरियागंज से डायवर्ट होकर मिठवल बांसी होते हुए गंत्वय की तरफ को जाएंगे।

मतदान व मतगणना को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु इटवा ब्लॉक पर एक क्षेत्राधिकारी, 07 थाना प्रभारी, 25 उप-निरीक्षक, 200 आरक्षी/मुख्य आरक्षी व 15 महिला आरक्षी लगाई गई हैं |
सभी विकास खण्डों पर दो-दो थाना प्रभारी/निरीक्षक 10 उप-निरीक्षक, 45आरक्षी/मुख्य आरक्षी व 5 महिला आरक्षी लगाई गई हैं | सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया में छः क्षेत्राधिकारी, 26 थाना प्रभारी, 108 उप निरीक्षक, 575 आरक्षी/मुख्य आरक्षी व 60 महिला आरक्षी ड्यूटी में लगाई गई हैं | सभी तहसील मुख्यालयों पर कर क्यूआरटी0 लगाई गयी हैं | सभी विकास खण्डों में पर्याप्त संख्या में पीएसी लगाई गई है | यू0पी0 112 के वाहनों को भी मतदान केंद्रों के आसपास नियोजित किया गया है। साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू को दृष्टिगत रखते हुए बिना कारण के आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित होगा | कोविड-19 प्रोटोकॉल व सोशल डिस्टेंसिंग का प्रत्येक दशा में अनुपालन किया जाना अनिवार्य होगा | सम्पूर्ण जनपद में निर्वाचन को शान्तिपूर्ण -सकुशल संपन्न कराया जायेगा।

( News 17 india editer in chif vijay kumar mishra…)

Related Post