सिद्धार्थनगर दिनाँक 24 जून 2022
बड़ौदा यू.पी.बैंक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी..
जनपद सिद्धार्थनगर अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ के चिल्हिया, उदयराजगंज में स्थित जनता विद्या इंटर कॉलेज में बड़ौदा यू.पी. बैंक द्वारा आयोजित वित्तीय समावेशन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा को सी.डी. पाण्डेय (क्षेत्रीय प्रबंधक बड़ौदा यू.पी.बैंक) द्वारा बुके देकर तथा माला पहनाकर स्वागत एवं किया गया.
उपरोक्त प्रोग्राम के माध्यम से लोगों को बैंक की विभिन्न योजनाओं व केंद्र तथा राज्य सरकार की तरफ़ से चलाये जा रहे किसानों, व्यापारियों, तथा आम नागरिकों के लिए लोन, वीमा, क्रेडिट कार्ड आदि की विस्तृत जानकारी दी गई।
इस मौके पर मौजूद बैंक के अधिकारी तथा कर्मचारियों ने उपस्थित सभी लोगों से बातचीत कर उनके हित में आवश्यक योजनाओं का लाभ कैसे लिया जाये इसकी जानकारी इस कार्यक्रम के माध्यम से दिये।
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित बी.आर. सहनी (डीडीएम नाबार्ड), एल.डी एम रवि कुमार सिन्हा सी.डी.पाण्डेय (क्षेत्रीय प्रबंधक, बड़ौदा यू.पी.बैंक),वी.के.चौधरी (वरिष्ठ प्रबंधक जनरल बैंकिंग), एफआई ऑफिसर अमरचंद मझवर,एफएलसी महेश मणि त्रिपाठी सभी बैंक खाताधारक उपस्थित रहे।