Sun. Mar 30th, 2025

भरष्टाचारियो की भेंट चढ़ा स्वच्छ भारत मिशन,400000 से अधिक का सामुदायिक शौचालय 4 इंच का बाहरी दीवार का हो रहा है निर्माण

सिद्धार्थनगर-22-09-020

भरष्टाचारियो की भेंट चढ़ा स्वच्छ भारत मिशन,400000 से अधिक का सामुदायिक शौचालय 4 इंच का बाहरी दीवार का हो रहा है निर्माणblank blank

सिद्धार्थनगर-बांसी-चार लाख का शौचालय 4 इंच का बाहरी दीवार स्वच्छता पर भ्रष्टाचारियों का मार से गांव वासी पूरी तरह से परेशान हैं और जांच कराने की मांग की है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।

बांसी तहसील क्षेत्र के खेसरहा विकासखंड में ग्राम पंचायत बनोहिया ग्राम सभा के राजस्व गांव छपावा में सामुदायिक शौचालय के निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही है। जिम्मेदारों की खामोशी से निर्माण कार्य कराने वाले बेखौफ होकर निर्माण करा रहे हैं। और सरकार का पैसा डकार रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि 400000 से अधिक का सामुदायिक शौचालय 4 इंच का बाहरी दीवार का हो रहा है निर्माण । जिम्मेदारों को नहीं है शासन प्रशासन का डर।

यह मामला जनपद सिद्धार्थनगर के विकासखंड खेसरहा के बनोहिया ग्राम पंचायत के टोला का है। ग्राम प्रधान एवं सचिव की मिलीभगत से सामुदायिक शौचालय भ्रष्टाचार के वेदी चढ़ रहा है।

ग्राम वासियों ने चेतावनी दी है कि यदि इस तरह के निर्माण कार्य में धांधली को नहीं रोका गया तो मजबूर होकर विकास खंड कार्यालय का घेराव करना पड़ेगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)

Related Post