गोरखपुर–दिनांक 18.02.2022
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैठककर यूपी की सत्ता योगी आदित्यनाथ के सशक्त नेतृत्व में सौंपने का लिया संकल्प..
आज दिनांक18.02.2022को रूस्तमपुर वार्ड में भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत आवश्यक बैठककर आगामी चुनाव की योजना तय की गई। बैठक में शक्तिकेन्द्र प्रमुख राजेश सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, उमेश चन्द्र, अनिल राय, मनीष पाण्डेय, कौशल किशोर मल्ल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
बैठक में मतदाता सूची के आधार पर बूथ संख्या 373 के मतदाताओं के चिन्हित कर मतदान के दिन उन तक मतदाता पर्ची पहुंचवाने की योजना बनाई गयी।
बैठक के उपरान्त शक्ति केन्द्र प्रमुख राजेश सिंह के नेतृत्व में सघन जनसम्पर्क अभियान चलाया गया। जनसम्पर्क में रूस्तमपुर वार्ड के नागरिकों से उनके घर-घर जाकर सम्पर्क करते हुए श्री सिंह ने लोगों को योगी सरकार की उन उपलब्धियों को बताया जिनसे उत्तर प्रदेश वर्तमान समय में देश के सुशासित राज्य की श्रेणी में प्रथम क्रम पर प्रतिष्ठित हो पाया है।
जनसम्पर्क के दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश सरकार की उपलब्धियों से सम्बन्धित पत्रक लोगों को वितरित किया गया और लोगों से गोरखपुर विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस अवसर पर वार्ड के नागरिकों ने अपना सहयोग प्रदान कराया और विश्वास दिलाया की हम सब का यह सौभाग्य है कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पुनः सरकार का गठन होने जा रहा है। अतः हम सबका यह दायित्व है कि योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर में ऐतिहासिक मतों से जीत दर्ज कराकर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर– उत्तर प्रदेश की बागडोर एक बार पुनः योगी आदित्यनाथ के सशक्त नेतृत्व में सौंपने का लिया संकल्प । जिससे प्रदेश की बागडोर सुरक्षित हाथों में हो–सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास और सबका प्रयास हो..
(मीडिया प्रभारी–भाजपा चुनाव कार्यालय गोरखपुर)